RANCHI: रांची रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर्स की सुविधा के लिए आटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई थीं, ताकि पैसेंजर्स को जेनरल टिकट लेने के लिए लाइन में इंतजार न करना पड़े। लेकिन इंस्टालेशन के कुछ दिनों बाद ही मशीनों ने काम करना बंद कर दिया है। एक मशीन तो पूरी तरह से ठप हो गई। आज स्थिति यह है कि लाखों रुपए की मशीन बेकार हो गई है, पर इसे देखने वाला कोई नहीं है।

सिक्का व नोट डालने पर मिलता था टिकट

आटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन को इंक्वायरी काउंटर के बाहर लगाया गया था। जिसमें रेलवे के सभी मुख्य स्टेशनों की जानकारी दी गई है। जहां सिक्का और नोट डालने पर जेनरल टिकट मिल रहा था। इसके अलावा प्लेटफार्म टिकट भी लोग आसानी से खरीद लेते थे। पर मशीन खराब रहने से पैसेंजर्स की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें अब भी लंबी लाइनों में ही टिकट खरीदने का इंतजार करना पड़ रहा है।

शाम होते ही काउंटर बंद

शाम होते ही रांची रेलवे स्टेशन पर आने वाले पैसेंजर्स की परेशानी और बढ़ जाती है। जहां दोनों मशीनें तो खराब ही रहती हैं, वहीं टिकट काउंटर भी बंद हो जाते हैं। इस वजह से पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई पैसेंजर्स की तो टिकट खरीदने के चक्कर में ट्रेन भी छूट जाती है।