अचानक पैसेंजर्स बढऩे की वजह से बस स्टेशनों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

इलाहाबाद के लिए 80 बसें और

मंडे को झकरकटी बस स्टेशन पर इलाहाबाद की ओर जाने वाली बसों में मारामारी रही। अचानक पैसेंजर्स बढऩे की वजह से रोडवेज ने 80 बसों का रूट चेंज कर दिया। रेग्यूलर इलाहाबाद जाने वाली बसों के अलावा 80 बसों को इलाहाबाद रवाना किया गया। इसमें 25 जेएनएनयूआरएम सिटी बस समेत 55 रोडवेज बसों को शामिल किया गया। गोरखपुर, सनौली और देवरिया जाने वाली बसों को भी बनारस और इलाहाबाद डॉयवर्ट किया गया। डेली 110 बसें इलाहाबाद के लिए रवाना होती हैं। वहीं मंडे को दोपहर 3 बजे तक 75 से ज्यादा बसें इलाहाबाद के लिए रवाना हो चुकी थीं। झकरकटी बस स्टेशन पर मंडे को दिनभर मारामारी रही.  बस स्टेशन के अंदर आने से पहले ही वो फुल हो जा रही थी। इलाहाबाद और बनारस जाने वाली बसों में तो खड़े होने तक के लिए जगह नहीं थी। 45 सीटर बसों में 75 से अधिक पैसेंजर्स ने सफर किया.

Flight की  ticket दोगुनी महंगी

दिल्ली जाने वाली सभी फ्लाइट्स भी फुल रहीं। यही नहीं पैसेंजर्स को फ्लाइट का टिकट भी आसानी से नहीं मिला। कुछ पैसेंजर्स ने दोगुना फेयर देकर दिल्ली की फ्लाइट ली। सिटी से दिल्ली जाने के लिए पैसेंजर्स को दिल्ली-कानपुर- कोलकाता फ्लाइट समेत लखनऊ-दिल्ली की किसी भी फ्लाइट में टिकट नहीं मिला। लखनऊ से दिल्ली के लिए पैसेंजर्स को जेट एयरवेज, किंगफिशर, इंडिगो, जेट की फ्लाइट मिलती है लेकिन मंडे को ये सभी फ्लाइट फुल रहीं। इसके साथ ही लास्ट टाइम पर सभी फ्लाइट्स के टिकट दोगुने से अधिक रेट पर मिले.