17 दिनों में फिल्म की कमाई

बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के तीसरे रविवार को 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी तरह यह फिल्म रविवार की कमाई को मिलकार अब तक यानी 17 दिनों में 309 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही। बता दें कि इसी के साथ यह 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली सलमान की तीसरी बड़ी फिल्म भी बन चुकी है।

शुक्रवार से लेकर अबतक की कमाई

जानकारी के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे शुक्रवार को 3.75 करोड़, शनिवार को 5.50 करोड़ और रविवार को 8.50 करोड़ रुपये कमाए है। इसका मतलब है कि तीसरे शुक्रवार से लेकर वीकएंड तक फिल्म कुल 17.75 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। बता दें कि इस फिल्म ने इतनी कमाई कर पिछले साल सलमान की रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 'सुल्तान' की कुल कमाई 300.45 करोड़ रुपये थी।

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई सलमान और कैटरिना स्टारर फिल्म 'एक था टाइगर' की सीक्वल है। सलमान खान की फीस को छोड़कर इस फिल्म का कुल बजट करीब 150 करोड़ रुपए है। बता दें कि यह फिल्म रिलीज होने के चौथे दिन ही अपनी लागत निकालने में कामयाब रही। अगर इस फिल्म की कहानी पर बात की जाये तो यह फिल्म बाहरी मुल्क के आतंकवादियों के चंगुल में फंसी 25 भारतीय और 15 पाकिस्तानी नर्सों को सही सलामत बचाने के कहानी पर आधारित है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk