शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने राज्य प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश का वार्षिक कैलेंडर किया जारी

देहरादून,

राज्य के सरकारी विद्यालयों के खुलने और बंद होने का समय अब पहली अक्टूबर से बदलेगा। पहले एक सितंबर से समय में बदलाव किया जाता था। शिक्षक संगठन काफी दिनों से समय बदलने की मांग कर रहे थे।

शिक्षकों को गर्मी व सर्दी की 48 छुट्टियां

कैलेंडर के अनुसार शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालय पूरे साल में 246 दिन खुले रहेंगे, जबकि रविवार सहित 71 सार्वजनिक अवकाश मिलेंगे। साथ ही 20 जून से 30 जून तक गर्मियों व 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक जाड़ों की छुट्टियां रहेंगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालय 247 दिन खुलेंगे और वहां 70 अवकाश होगा। इनमें 27 मई से 30 जून तक गर्मियों व एक से 13 जनवरी तक जाड़ों की छुट्टियां रहेंगी। 31 सितंबर तक स्कूल सुबह 7.45 से दोपहर एक बजे तक चलेंगे। एक अक्टूबर से स्कूलों का समय सुबह 9.15 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक रहेगा। इसके अलावा तीन दिन प्रिंसिपल विवेकाधीन अवकाश और तीन दिन डीएम के स्तर से घोषित स्थानीय अवकाश हो सकते हैं। शिक्षकों को गर्मियों व जाड़ों की 48 छुट्टियां मिलेंगी। साथ ही त्योहार व पर्व के 37 अवकाश दिए जाएंगे।