भविष्य काल से आया व्यक्ति
दरअसल, कुछ समय पहले नोआ नाम के एक व्यक्ति ने दावा किया था कि वो साल 2030 से आया है और साल 2017 में फंस गया है। इस बात को प्रूफ करने के लिए उस व्यक्ति का लाई डिटेक्टर टेस्ट किया गया और बाद में जो रिजल्ट आया उसे देखकर सभी लोग हैरान हो गए। बता दें कि नोआ ने लाई डिटेक्टर टेस्ट पास कर लिया है।
भविष्‍य से आया इंसान लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट में पास,बताया यह होगा 2030 तक

नोआ के मुताबिक ऐसा होगा भविष्य
नोआ के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप साल 2020 में एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे। इसके अलावा साल 2030 में एक मिस्टीरियस फिगर इलाना रेमिकी वहां की राष्ट्रपति बनेंगी। नोआ ने बताया कि मंगल ग्रह पर जाने का सपना साल 2028 में पूरा होगा। इसके बाद उसने बताया कि साल 2030 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अधिग्रहण होगा और इंसान गूगल स्टाइल ग्लासिस पहनेंगे, टेक्नोलॉजी एक स्तर आगे बढ़ जायेगी। नोआ के मुताबिक उस समय तक खतरनाक बिमारी कैंसर की दवा भी आसानी से मिल जायेगी और बिटकॉइन की पॉपुलेरिटी बढ़ने के साथ सिक्कों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

वीडियो हो रहा तेजी से वायरल
बता दें कि लाई डिटेक्टर टेस्ट के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है, जो इस वक्त बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक इस वीडियो को अब तक 17 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। खैर, नोआ की बात में कितनी सच्चाई है, ये तो आने वाला वक्त ही बयां करेगा।  

 

International News inextlive from World News Desk