ब्रितानी विश्वविद्यालयों को भी जगह मिली है मगर इटली जैसे अन्य देश इस सूची में पिछड़ गए हैं। वहीं भारत से एकमात्र इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलॉजी बॉम्बे शीर्ष 400 में जगह बना पाया है। आईआईटी बॉम्बे को 301 से 350वें स्थान के विश्वविद्यालयों में स्थान मिला।

'द टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग्स' दरअसल ये दिखाता है कि कैसे कुछ देशों ने अपने विश्वविद्यालयों को वैश्विक स्तर पर बेहद लोकप्रिय ब्रांड के रूप में स्थापित किया है।

इस सूची में अमरीकी विश्वविद्यालयों का प्रभुत्व बरक़रार है क्योंकि शीर्ष दस में से सात और शीर्ष 200 में से 75 विश्वविद्यालय अमरीकी हैं। वैसे पिछले आठ साल से नंबर एक पर चल रहा हार्वर्ड विश्वविद्यालय एक स्थान नीचे गिर गया है।

इस 375 साल पुराने संस्थान को शीर्ष स्थान से हटाया है कैलिफ़ोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलॉजी ने। उदर ब्रिटेन, नीदरलैंड्स और जर्मनी के विश्वविद्यालयों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। आयरलैंड के सभी शीर्ष संस्थानों का प्रदर्शन बुरा रहा है। वैसे भले ही चीन हर हफ़्ते तीन विश्वविद्यालय बना रहा हो मगर शीर्ष 200 में तीन ही चीनी विश्वविद्यालयों को जगह मिली है।

International News inextlive from World News Desk