फेस्टिवल्स में होम डेकोर और भी इंपॉर्टेंट इसलिए हो जाता है क्योंकि बहुत से लोग मिलने के लिए घर आते हैं. तो क्यों ना इस बार भी कुछ ऐसे तरीकों से घर को डेकोरेट किया जाए ताकि गेस्ट्स भी आपकी तारीफ किए बिना रह ना पाएं.

दिल्ली की इंटीरियर डिजाइनर गुंजन गुप्ता कहती हैं, ‘हर बार बहुत बड़े चेंजेस तो नहीं पर नए कुशंस, कुशन कवर्स, बेड लिनेंस और छोटी-मोटी एक्सेसरीज से घर को एक बेहतरीन मेकओवर दिया जा सकता है.’ जानते हैं गुंजन से कि इस होली पर घर को एक डिफरेंट लुक कैसे दिया जा सकता है.

गुंजन गुप्ता कहती हैं कि अलग-अलग थीम के बेसिस पर आप अपना होम डेकोर प्लान कर सकते हैं. इसके लिए ब्राइट कलर के कॉम्बिनेशंस यूज करने चाहिए.’ ये रहीं कुछ एक थीम्स जिनके लिए आपको कुछ खास मेहनत भी नहीं करनी होगी.

Work on colour themes

Theme-1Show your colours

इस थीम के बेसिक कलर्स होते हैं रेड, ग्रीन, यलो, ब्लू और ऑरेंज और क्योंकि यह रंगों का त्योहार है इसलिए यह  इस ओकेजन के लिए परफेक्ट है. हां, पर परफेक्ट लुक के लिए तीनों कलर्स को प्रॉपर्ली सिंक्रोनाइज करना होगा. जानिए इसके लिए कुछ जरूरी टिप्स...

व्हाइट, ऑफ-व्हाइट, क्रीम या प्लेन लाइट कलर की बेडशीट पर रेड, ग्रीन और ऑरेंज कलर के कुशंस प्लेस करें.

अगर आपके घर के पर्दे भी लाइट शेड में ही हैं तो आप रेड, ग्रीन या ऑरेंज कलर के कर्टेंन होल्डर्स या डोरी यूज कर सकते हैं.

इसी तरह एक्सेसरीज भी इन्हीं कलर्स में यूज करें.     

Theme-2 Create a depth

गुंजन का मानना है कि पपर्ल के साथ गोल्डेन का कॉम्बिनेशन आपके इंटीरियर को एक सॉफ्ट लुक देता है. इस थीम के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा.

इसमें आप पपर्ल कलर के फैब्रिक्स जिनमें गोल्डेन कलर की एंब्राइड्री हो, सेलेक्ट कर सकते हैं.

पर्पल के साथ पैरट ग्रीन का कॉम्बिनेशन भी काफी अच्छा लगता है.

इस थीम को सेलेक्ट कर रहे हों तो सब कुछ पर्पल में करने के  बजाय उसे गोल्डेन कलर के कॉम्बिनेशंस में यूज करें.

Holi interior decoration tips

Accessories

  • होली के समय अगर घर में परदों, बेड शीट, शोफा कवर्स को काम्बिनेशन के साथ यूज किया जाए, तो आपके गेस्ट काफी
  • अट्रैक्ट होंगे.
  • होली का फील देने के लिए अपने घरों में डिफरेंट शेप्स की पिचकारियां यूज कर सकते हैं. ये पिचकारियां घर के कॉर्नर में ही हैंग करें.
  • घरों के बाहर व कमरे में आप फ्रेश फ्लावर्स को यूज करें. क्योंकि कि फ्लावर्स कलरफुल होते हैं जो होली के पैटर्न में फिट बैठते हैं. ये लोगों को काफी अट्रैक्ट भी करते हैं.
  • डोर व विंडो के पास आप फैंगशुई आईटम्स भी हैंग कर सकते हैं. ये आपकी तैयारियों में चार चांद लगा देंगे.

-शालिनी योगेंद्र गुप्ता, इंटीरियर डिजाइनर

Holi splash

Let your walls speak

वॉल पर कु छ भी करना रिस्की हो सकता है. आप मार्केट में मिलने वाले अलग-अलग कलर की नेट्स को चारों तरफ बांध कर वॉल को डेकोरेट कर सकते हैं.

Lighten up

गुंजन बताती हैं, ‘लाइटिंग डेकोर का एक इंपॉर्टेंट पार्ट होती हैं इसलिए लाइट ना बहुत ज्यादा डिम होनी चाहिए ना बहुत ब्राइट. वो हमेशा डेकोर की थीम से मैच करती या कॉम्प्लिमेंट करती होनी चाहिए. एग्जाम्पल के तौर पर अगर आप रेड थीम पर काम कर रहे हैं तो एक या दो लाइट्स रेड कलर में भी यूज कर सकते हैं.’

Beautify your curtains

मार्केट में बहुत सी वैराइटी के कर्टेंन नॉब्स, होल्डर्स वगैरह मिलते हैं जिन्हें आप अपनी थीम के अकॉर्डिंग खरीद कर कर्टेंस को डेकोरेट कर सकते हैं.