सूरज डूबते ही शुरू करें ये काम,बरसने लगेगी लक्ष्‍मी कृपा
तुलसी को ना करें स्पर्श
शास्त्रों में तुलसी के पौधे को बड़ी अहमियत दी गई है। कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है वहां पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा होती है। शारूत्रों में ये भसी बताया गया है कि संध्याकाल में तुलसी को नहीं छुना चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगे तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाएंगी इसलिए सूरज ढलने के बाद तुलसी को स्पर्श ना करें।
सूरज डूबते ही शुरू करें ये काम,बरसने लगेगी लक्ष्‍मी कृपा
जलाएं घी का दीपक
शाम के समय तुलसी जी के पास रोजाना घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से लक्ष्मा जी प्रसन्न होंगी और आप पर अपनी कृपा बरसाएंगी।
सूरज डूबते ही शुरू करें ये काम,बरसने लगेगी लक्ष्‍मी कृपा
संध्याकाल में खाना ना खाएं
जी हां यंध्या के समय भूलकर भी खाना ना खाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये समय देवताओं के पूजन का होता है और अगर आप इस वक्त खाना खाते हैं तो जान लीजिए की लक्ष्मी जी आपसे से नाराज हो सकती हैं।
सूरज डूबते ही शुरू करें ये काम,बरसने लगेगी लक्ष्‍मी कृपा
सबसे पहले तुलसी को दिखाएं दीप
कई लोग पहले भगवान को दीप दिखाते हैं उसके बाद तुलसी को। शास्त्रों के हिसाब से ये तरीका गलत है। उसमें लिखा हुआ है कि पहले तुलसी को दीप दिखाना चाहिए उसके बाद भगवान को। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी जी का वास होता है।
सूरज डूबते ही शुरू करें ये काम,बरसने लगेगी लक्ष्‍मी कृपा
कपूर जलाकर करनी चाहिए पूजा
शाम के वक्त पूरे घर में कपूर जलाकर घुमाएं और उसके बाद उस कपूर को घर के दरवाजें पर रख दें। ऐसा करने से घर में अगर कोई नकारात्मक ऊर्जा होगी तो वो बाहर चली जाएगी।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk