डिफरेंट कलर के बैग:

हवाई यात्रा के दौरान हो सके तो कॉमन कलर के ट्रैवेल बैग लेने से बचें। अक्सर बैगों की भीड़ में अपना बैग पहचाने में थोड़ी प्रॉब्लम हो जाती है। ऐसे में थोड़े अलग चमकीले कलर का ट्रैवेल बैग लें अच्छा रहेगा। डिफरेंट टाइप की पेंटिंग या प्रिंट वाले बैग भी आप ले जा सकते हैं। ये बिल्कुल अलग नजर आते हैं।

कलरफुल स्ट्रैप लगाएं:

अगर आपके पास पहले से कोई कॉमन कलर का ट्रैवेल बैग है तो मार्केट से एक कलरफुल स्ट्रैप खरीद लाएं। उसे आप अपने बैग के चारों से लगा दें। एक स्ट्रैप की कीमत करीब 9.99 डॉलर है। इसके अलावा कलरफुल स्टाइलिश लुक वाले स्ट्रैप भी हैं। जिन पर एनीमल व किड्स आदि बने होते हैं।

एयरपोर्ट पर अपने सामान को खोने से ऐसे बचाएं

टाइल्स से करें ट्रैक:

हाइटेक टेक्नोलॉजी के दौर में आजकल बाजार में टाइल वाले ट्रैवेल बैग मौजूद हैं। ये टाइल ब्लूटुथ से कनेक्ट होते हैं। बैग के अंदर रखे टाइल से आप कहीं भी कभी अपने बैग को ट्रैक कर सकते हैं। इससे आपको काफी आसानी होगी। एक टाइल की कीमत 24.97 डॉलर के करीब है।

बैग के अंदर की फोटो:

ट्रैवेल बैग में सामान सेट करने के बाद उसकी पिक्चर लेना चाहिए। आपने जैसे सामान सेट किया है उसकी डिटेल होनी आपके पास जरूरी होती है। अगर कभी आपका सामान कहीं इधर उधर होता है तो आप एयरलाइंस अथॉरटी को बैग के अंदर की पूरी फोटो दिखा कर इंफार्म कर सकते हैं।

एयरपोर्ट पर अपने सामान को खोने से ऐसे बचाएं

पुराने स्टीकर हटा दें:

यात्रा के दौरान इस्तेमाल होने वाले ट्रैवेल बैग पर लगे पुराने एयरलाइन टैग हटा दें। इसके अलावा कोई उससे मिलता जुलता कोई भी स्टीकर न लगाएं। बैग को बिल्कुल खाली रखें। हमेशा एयपोर्ट पर मिलने वाले कोड से अपने सामान के कोड को मैच जरूर कर लें।

लगेज बुक में डिटेल:

अगर सफर के दौरान सारे बैग गायब हो जाएं तो भी आप परेशान न हों। हर एयलाइंस के पास एक लगेज बुक होती है। यह लिस्ट एयरपोर्ट पर भी दी जाती है। जिसमें उस बुक में किस प्लेन में कितने यात्री कितने बैग जैसी सारी डिटेल होती है।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk