- सैटरडे को आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट में नहीं खेले गए मैच

- देर शाम बारिश रुकने पर खेल मंत्री ने किया टूर्नामेंट का इनॉगरेशन

DEHRADUN : आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन बारिश के चलते क्वालिफाइंग राउंड के दूसरे दौर के मुकाबले नहीं खेले जा सके। हालांकि, देर शाम बारिश रुकने के बाद खेलमंत्री दिनेश अग्रवाल ने टूर्नामेंट का विधिवत इनॉगरेशन किया।

खेल मंत्री ने इनॉगरेशन

उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में डालनवाला स्थित शांति टेनिस एकेडमी में सैटरडे को क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। सैटरडे को दूसरे दौर के मुकाबले खेले जाने थे, लेकिन बारिश के चलते मैच रेफरी शीतल अय्यर मैच शुरू कराने से इंकार कर दिया। शाम करीब साढ़े पांच बजे बारिश रुकने पर खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने आयोजन स्थल पहुंच खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का इनॉगरेशन किया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके भगत, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, प्रदीप वालिया, हरीश मोहन बंगारी, अरुण सक्सेना, राजीव कुमार, वरुण वालिया, वीएस चौहान, राजीव नेगी, भुवन रावत आदि मौजूद थे।