नई दिल्ली। ऐसा माना जाता है कि मानसिक बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के प्रति लोग सहानुभूति रखते हैं, लेकिन द लिव लव लॉफ फाउंडेशन (टीएलएलएलएफ) द्वारा हाल में किए गए सर्वे से पता चलता है कि 14 फीसदी लोग मानसिक बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के प्रति डर की भावना रखते हैं। सर्वेक्षण से यह भी पता चलता है कि 28 फीसदी लोग पीड़ित व्यक्ति के प्रति नफरत का भाव रखते हैं और 42 फीसदी लोग कभी-कभी या हमेशा क्रोध महसूस करते हैं।

अवसाद वाले लोगों की देखभाल कर सकें
दूसरी ओर जागरूकता और पेशेवर सहायता की कमी के कारण, भारत में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित सिर्फ 10 से 12 फीसदी लोग ही मदद हासिल कर पाते हैं। द लिव लव लॉफ फाउंडेशन ने अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में पूरे देश में राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया, जिसका उद्देश्य अवसाद से जुड़ी भ्रांतियों पर जागरूकता फैलाना था। इस अभियान का एक और उद्देश्य लोगों के पूर्वाग्रहों पर सवाल उठाना है, ताकि वे अवसाद वाले लोगों की देखभाल कर सकें।

पीड़ित की देखभाल को लेकर माहौल
फाउंडेशन की कोशिश है कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं पर विमर्श हो और पीड़ित की देखभाल को लेकर माहौल बने। संस्था उन लोगों को प्रोत्साहित भी करती है, जो अवसाद और अन्य मानसिक बीमारियों के प्रति लोगों की सोच में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं।

डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों के लिए अनुपम खेर ने शेयर किया ये मोटीवेशनल वीडियो, मिलेगा हर परेशानी का हल

कभी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी दीपिका ने खोला आत्महत्या करने वाले इन दो सेलेब्स से जुडा़ ये राज

National News inextlive from India News Desk