- यूपी बोर्ड ने परीक्षा केन्द्र बनाने में नियमों को किया किनारे, 80किमी दूर तक बना दिए सेंटर

-केंद्र पर टाइम से पहुंचने को हजारों स्टूडेंट्स को एक दिन पहले निकलना पड़ेगा घर से

KANPUR: इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स इस खबर को ध्यान से पढ़े। बोर्ड ने उनके परीक्षा केन्द्रों का जो निर्धारण किया है वह चौंकाने वाला है। इतनी-इतनी दूर सेन्टर बनाए गए हैं कि अगर परीक्षा में समय से पहुंचना है तो एक दिन पहले ही घर से निकलना पड़ेगा। इन हालातों में कब किसकी परीक्षा छूट जाए इसके लिए कुछ नहीं कहा जा सकता है।

ऑनलाइन 144 सेंटर की लिस्ट घोषित

यूपी बोर्ड एग्जाम में कानपुर नगर व देहात से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 1 लाख 16 हजार स्टूडेंट्स 6 फरवरी से होनी वाली परीक्षा में शिरकत करेंगे। बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन 144 सेंटर की लिस्ट घोषित कर दी है। बोर्ड ने स्टूडेंट्स का सेंटर 60 से 80 किमी की दूरी पर डाल दिया है। करीब आधा दर्जन से ज्यादा कॉलेजों के सेंटर 60 किमी से ज्यादा दूरी पर डाल दिए गए हैं। अब ज्यादातर आपत्तियां सेंटर के डिस्टेंस को लेकर दर्ज कराई जा रही हैं।

एक नजर सेन्टर की दूरी पर

सरस्वती इंटर कॉलेज जाजमऊ डिफेंस कालोनी का सेन्टर विद्या भवन इंटर कॉलेज अरौल - दूरी 80.6 किमी

देवी सहाय ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज दहेली उजागर घाटमपुर का सेंटर दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज हनुमंत बिहार - दूरी 35 किमी

मनसुख लाल इंटर कॉलेज शिवराजपुर का सेंटर गांधी स्मारक इंटर कॉलेज गोविन्द नगर - दूरी 32 किलोमीटर

बीआरडी इंटर कॉलेज बरुई फतेहपुर बार्डर का परीक्षा केंद्र क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज मालरोड - दूरी 48 किमी

परीक्षा केन्द्रों की दूरी का नियम

छात्राओं का परीक्षा केंद्र 5 किलोमीटर की दूरी

छात्रों का परीक्षा केंद्र 10 किलोमीटर की दूरी

''बोर्ड के ऑनलाइन सेंटर निर्धारण में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम रही होगी जिसकी वजह से डिस्टेंस नियम के विपरीत सेंटर बन गए हैं। जिसकी 100 से ज्यादा आपत्तियां आई हैं। कॉलेज प्रिंसिपल अपनी आपत्ति 20 तक दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद इन आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। नियमों के विपरीत स्टूडेंट्स को परेशान नहीं किया जाएगा.''

सतीश कुमार तिवारी, डीआईओएस