नहीं आएगी आगरा

कोटा-पटना एक्सप्रेस (अभी तक ट्रेन कानपुर-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर रूट पर चलाई जा रही है) को 19 फरवरी को कानपुर-टूंडला-राजा की मंडी-आगरा कैंट-मथुरा रूट पर चलाया जाना था, लेकिन रेलवे ने इस ट्रेन के डायवर्ट को आगे बढ़ा दिया है। ये 15 मार्च के बाद अपने तय रूट पर चलाई जाएगी। यही हाल हावड़ा-श्री गंगानगर एक्सप्रेस का भी रहेगा। 15 मार्च तक यह मुगलसराय-श्री गंगा नगर के मध्य कैंसिल रहेगी।

बढ़ा दी कैंसिल डेट

नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस और देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस की कैंसिल डेट को बढ़ा दिया गया है। अब यह ट्रेन 15 मार्च 2013 तक कैंसिल रहेंगी। वहीं आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस और उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस 16 मार्च तक कैंसिल रहेगी।

बॉक्स दें --

आज भी रहेगी

आगरा कैंट-लखनऊ और अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी आगे की ओर खिसका दिया गया है। कोई डेट तय न करते हुए रेलवे इनके रैक को इलाहाबाद में ही चला रहा है।

 दो जनवरी से हैं कैंसिल

कोहरे को देखते हुए रेलवे ने दो जनवरी 2013 से आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, उज्जैन-देहरादून, तूफान एक्सप्रेस को कैंसिल करते हुए कोटा-पटना एक्सप्रेस का रूट चेंज किया था। इन्हें आज-कल में दोबारा तय रूट पर चलाया जाना था, लेकिन इन्हें रेलवे ने दोबारा कैंसिल कर दिया गया।

कोहरे की वजह से कैंसिल और डायवर्ट ट्रेनों की डेट आगे बढ़ा दी गई है।

-भूपिंदर ढिल्लन, पब्लिक रिलेशन