-रेलवे शुरू कराने जा रहा है मरम्मत कार्य

-15 तक नहीं होगा डॉटपुल के नीचे से आवागमन

निरंजन डॉट पुलिस गुरुवार से फिर चौक की तरफ आने-जाने वालों के लिए मुसीबत बनने जा रहा है। रेलवे डॉट पुल की मरम्मत का काम 12 मई से फिर से कराने जा रहा है। काम 15 मई तक चलेगा। इस दौरान डॉट पुल के नीचे से आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। पब्लिक की सुविधा को देखते हुए एसपी ट्रैफिक ने रूट डायवर्जन लागू करने की घोषणा कर दी है। पुल के नीचे से आवागमन 12 मई की सुबह से ही बंद कर दिया जाएगा। एसपी ट्रैफिक ने छात्रों से अपील की है कि वे स्कूल-कॉलेज जाने के लिए डायवर्जन को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समय से थोड़ा पूर्व निकलें ताकि समय से परीक्षाओं में शामिल हो सकें।

लागू होगा रूट डायवर्जन

रेलवे स्टेशन से जानसेनगंज होकर निरंजन डाट पुल से फायर ब्रिगेड की तरफ आने वाले सभी वाहन विवेकानंद मार्ग, हीवेट रोड से साउथ मलाका, सुन्दरम टावर होते हुए जाएंगे

सिविल लाइंस से फायर ब्रिगेड चौराहा होकर निरंजन डाट पुल के नीचे से जानसेनगंज होकर रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन नवाब युसुफ रोड से पानी की टंकी की तरफ मोड़ दिए जाएंगे। ये वाहन ओवरब्रिज, जोगीबीर होते हुए स्टेशन पहुंचेंगे

साउथ मलाका, विवेकानंद मार्ग, जानसेनगंज चौराहा से निरंजन डाटपुल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस तरफ आने वाले वाहन सीधे स्टेशन रोड से होकर जाएंगे

चौक घंटाघर की तरफ से जानसेनगंज होकर निरंजन डाट पुल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। निरंजन पुल की तरफ जाने वाले सभी वाहन जानसेनगंज चौराहा से आएं स्टेशन रोड या दाहिने विवेकानंद रोड से गंतव्य तक जाएंगे