कैसे करें इंस्टॉल
इस एप्लीकेशन को अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आप गूगल प्ले-स्टोर पर जाएं। वहां पर इंग्लिश में ही हिंदी टाइपिंग लिखें तो आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर कई एप दिखने लगेंगे। इनमें से आप गूगल हिंदी इनपुट सलेक्ट कर लें फिर इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें। इससे एप आपके स्मार्टफोन की लैंग्वेज सेटिंग में सेव हो जाएगा। इसके बाद आप सेटिंग में जाकर लैंग्वेज एंड इनपुट में कीबोर्ड एंड इनपुट मैथड्स चुनें। फिर कीबोर्ड में जाकर गूगल हिंदी इनपुट को सलेक्ट कर सेटिंग सेव कर लें। इससे आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में हिंदी कीबोर्ड एक्टिवेट हो जाएगा।
फोन पर कहां से और कैसे डाऊनलोड होगा भीम App, जानने के लिए इसे पढ़ें

यह पढ़ने के बाद एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन पर हिंदी में टाइप करना लगेगा आसान
कुछ ऐसे करेगा काम
एप के एक्टिवेट होने के बाद आप जब भी कीबोर्ड में जाएंगे, वहां पर एक बटन दिखने लगेगा जिससे आप हिंदी और इंग्लिश में लिख सकेंगे। हिंदी सलेक्ट करने पर हिंदी में और अंग्रेजी सलेक्ट करने पर अंग्रेजी में टाइप हो सकेगा। उदाहरण के लिए आपको हिंदी में किताब लिखना है तो आप अंग्रेजी में लिखिए होटल (एच ओ टी ई एल) इंग्लिश में लिखा हुआ होटल इस टूल की मदद से अपने आप हिंदी (होटल) में बदल जाएगा।
ये होंगे साल 2017 के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स

Technology News inextlive from Technology News Desk