टोबैको फ्री इनिशिएटिव कैंप

उत्तराखंड सरकार और वल्र्ड लंग्स फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड टोबैको फ्री इनिशिएटिव कैंप चलाया जा रहा है, जिसके तहत स्टेट लेवल डिक्लेमेशन एंड पेटिंग कॉम्पिटीशन ऑर्गनाइज किया गया। ये प्रोग्राम राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में ऑर्गनाइज हुआ, जहां स्टेट के 13 डिस्ट्रिक्ट से आए स्कूली बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। कॉम्पिटीशन 'टोबैको रूट-ए जर्नी टू डेथ थीमÓ पर बेस्ड था। प्रोग्राम के दौरान स्टूडेंट्स को तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी भी दी गई।

कॉम्पिटीशन का आयोजन

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय मेंं ऑर्गनाइज हुए स्टेट लेवल पेंटिग एंड डिक्लेमेशन कॉम्पिटीशन को प्रिंसिपल सेक्रेट्री एस राजू और पद्मश्री डा। जीआर खत्री ने इनॉगरेट किया। इस मौके पर प्रिंसिपल सेक्रेट्री एस राजू ने वल्र्ड लंग्स फाउंडेशन ने कहा कि आज स्टेट में ही नहीं बल्कि देश के हर स्कूल में एंटी टोबैको कैंपेन चलाने की जरूरत है। प्रोग्राम के दौरान उन्होंने कॉम्पिटीशन के विनर्स को प्राइज देकर सम्मानित किया। वल्र्ड लंग्स फाउंडेशन के प्रेसीडेंट पद्मश्री डा। जीआर खत्री ने स्लाइड शो के जरिए संस्था की उपलब्धियां और फ्यूचर प्लान की जानकारी दी।

स्टेट में 12 लाख लोग करते हैं सेवन   

बच्चों ने एंटी टोबैको फैक्ट्स को ध्यान में रखते हुए पेंटिंग बनाई। अपनी पेंटिंग्स में बच्चों ने तंबाकू के साइड इफेक्ट्स कोदर्शाया, जबकि भाषण प्रतियोगिता में भी कंटेस्टेंट्स ने सिगरेट, शराब, गुटखा जैसे हानिकारक उत्पादों के इफेक्ट्स के बारे में तथ्य रखे। इस दौरान डॉ। खत्री ने बताया कि उत्तराखंड में लगभग 12 लाख लोग तंबाकू उत्पादों का सेवन करते हैं। 15 साल से छोटे बच्चों की बात करें तो प्रतिदिन 41 बच्चे नशीले पदार्थ का सेवन करना शुरू कर रहे हैं। इस मौके पर निदेशक माध्यमिक सीएस ग्वाल, आरपी बमोला, एनके बहुगुणा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह रहे विनर्स  

डिक्लेमेशन कॉम्पिटीशन

फस्र्ट- हेमलता जोशी, जीजीआईसी उधमसिंह नगर

सेकेंड- प्रीति अग्रवाल, जीआईसी, नैनीताल

थर्ड- गिरीश पंगारिया, जीआईसी, चंपावत

थर्ड- अमित उनियाल, जीआईसी, टिहरी

पेंटिंग कॉम्पिटीशन

फस्र्ट- अमित कुमार, जीआईसी, पिथौरागढ़

सेकेंड - सुनील मुखमल, जीआईसी, रुद्रप्रयाग

थर्ड - प्रतीक्षा गुसांई, जीआईसी, देहरादून

National News inextlive from India News Desk