माघ मेला के चौथे प्रमुख स्नान पर्व बसंत पंचमी पर डुबकी लगाने को रविवार को आता रहा रेला

ALLAHABAD: संगम की रेती पर मेला के चौथे प्रमुख स्नान पर्व बसंत पंचमी पर सोमवार को एक बार फिर श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाएंगे। हालांकि पंचमी तिथि का रविवार को दोपहर 12.28 बजे से ही शुरू हो गया था, लेकिन उदया तिथि की वजह से पंचमी का मुख्य स्नान सोमवार को ही माना जाएगा। इसके बावजूद रविवार को ही स्नान-दान के लिए संगम नोज मुख्य आकर्षण रहा। घाटों पर भी पंचमी तिथि लगने के बाद से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पं। दिवाकर त्रिपाठी पूर्वाचली ने बताया कि 22 जनवरी को सूर्योदय सुबह 6.43 बजे होगा और पंचमी का पुण्य काल दिनभर माना जाएगा।

संगम नोज पर खूब लगाई डुबकी

रविवार का दिन और दोपहर के बाद पंचमी तिथि लगने के बाद संगम नोज का नजारा विहंगम दिखाई दिया। दूरदराज के क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य कमाया और पंचमी का मुख्य स्नान सोमवार को दिनभर होता रहेगा। शिविरों में रहने वाले श्रद्धालुओं ने भी अपने-अपने शिविर के पास बनाए गए घाटों पर स्नान कर पूजन-अर्चन किया।