-स्टूडेंट्स हेल्पलाइन नंबर और पोर्टल पर कर सकते हैं कंप्लेन

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: ओएफएसएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के आधार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से जारी प्रथम चयन सूची के आधार पर गुरुवार को सभी इंटरस्तरीय स्कूल और कॉलेजों में एडमिशन होगा। एडमिशन कार्य से जुड़े अधिकारियों के अनुसार 20 और 21 अगस्त को 15-20 परसेंट स्टूडेंट्स ही एडमिशन ले सके हैं। प्रथम चयन सूची में शामिल 9.81 लाख स्टूडेंट्स का एडमिशन शनिवार तक ही होंगे।

काउंटर बढ़ाने का दिया आदेश

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी संस्थानों के प्राचार्य 23 अगस्त को अनिवार्य रूप से एडमिशन सुनिश्चित कराएंगे। यदि किसी संस्थान में 23 को अवकाश या प्रतिबंधित अवकाश है तो भी एडमिशन काउंटर खुले रहेंगे। यदि किसी संस्थान में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या अधिक है तो वहां काउंटर बढ़ाने को कहा गया है। एडमिशन से संबंधित किसी तरह की परेशानी स्कूल और कॉलेजों को होने पर हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट (www.श्रद्घह्यह्यढ्डद्बद्धड्डह्म.द्बठ्ठ) पर ग्रिवांस रिड्रेसल पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।