पुलिस हेडक्वाटर में समीक्षा बैठक, शुआट्स, रेलवे भूमि घोटाला और माफिया पर कार्रवाई की स्थिति पर चर्चा

ALLAHABAD: कानून व्यवस्था और जिले में माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई की समीक्षा के लिए गुरुवार को डीजीपी सुलखान सिंह शहर में रहेंगे। इसमें कानून व्यवस्था, पुलिस के अभियान, शासन के निर्देशों का पालन आदि पर चर्चा होगी। बैठक में अहम मुद्दों में शुआट्स प्रबंधन पर कार्रवाई, झूंसी जमीन घोटाला, शुआट्स और एक्सिस बैंक में हुए करोड़ों के घोटाले, माफिया पर नकेल, भू माफिया पर कार्रवाई, महिला सुरक्षा पर एक्शन, नारी सुरक्षा सप्ताह पर किए गए कार्यो की समीक्षा होगी। डीजीपी माघ मेला की सुरक्षा पर भी अफसरों संग मंथन करेंगे।

तैयारियों जुटे रहे अधिकारी

डीजीपी के शहर में आगमन और समीक्षा बैठक की तैयारियों में बुधवार को पुलिस विभाग के अधिकारी देर शाम तक जुटे रहे। एडीजी एसएन साबत, आईजी रमित शर्मा, एसएसपी आकाश कुलहरि समीक्षा बैठक में होने वाली चर्चाओं से जुड़ी फाइल को तैयार कराते रहे। डीजीपी जिन भी मुद्दों पर सवाल जवाब कर सकते हैं, उन्हें लेकर पहले से तैयारियां होती रहीं। बड़े और चर्चित मामलों की फाइलें दुरुस्त कर ली गई। डीजी के आगमन को लेकर एसपी मेला नीरज पांडेय भी देर रात तक तैयारियों में जुटे रहे। एडीजी एसएन साबत के मुताबिक, डीजीपी पुलिस मुख्यालय में अफसरों की बैठक लेंगे। इसके बाद म्योहाल में पुलिसकर्मियों की बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।