--महावीर चौक व तपोवन मंदिर में होगा मुख्य कार्यक्रम

रांची : मंगलवार को महावीर जयंती है। आज संध्या पूजन के बाद महावीरी झंडे उतारे जाएंगे। यह जानकारी श्री महावीर मंडल, रांची के महावीर चौक के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि हनुमान मंदिर प्रांगण में मुख्य महावीरी पताका का पूजन-अर्चन कर उसे उतारा जाएगा व महाआरती की जाएगी। सभी अखाडों एवं आम रामभक्तों से अपील की है कि हनुमान जयंती पर अपने-अपने अखाडों व क्षेत्र की महावीरी पताकाओं को भी पूजन-अर्चन कर उतार दें। पूर्व अध्यक्ष जय सिंह यादव, डॉ वीरेंद्र साहू व किशोर साहू ने भी सभी भक्तों से पताकाएं उतारने का आग्रह किया है।

झंडा उतारी की रस्म

मंगलवार को संध्या 6 बजे से रात्रि 7.30 बजे महाआरती की जाएगी। 1929 द्वारा स्थापित श्री महावीर मंडल रांची के प्रथम झंडे की उतारी रस्म प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रधान पुजारी करेंगे। झंडा उतारी की रस्म का निर्धारित समय 7.30 बजे है।

किया जाएगा प्रसाद वितरण

श्री महावीर मंडल के मंत्री शंकर प्रसाद ने कहा कि इस मौके पर छठी महोत्सव का प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। झंडा उतारी एवं समापन समारोह में श्री महावीर मंडल रांची श्री रामनवमी श्रृंगार समिति, श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति रांची के संयुक्त तत्वावधान में बजरंगबली की पूजा मंदिर महावीर चौक में संपन्न होगी।

ये करेंगे शिरकत

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मेयर आशा लकड़ा, उपमेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय को आमंत्रित किया गया है। महाआरती में राजेश कुमार सिन्हा, प्रमीला देवी, सिमरन देवी, कुमुद तिवारी, सविता चौधरी, रूपाली साह, श्रीराम सेना नील रतन स्ट्रीट एवं आभा सिन्हा, पूनम सिंह, सागर वर्मा, जयबिंदा देवी, सुचिता सिंह भाग लेंगी। निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर में भी छठी महोत्सव मनाया जाएगा।

9999