साझेदारी बड़ी नहीं हो पाई

विशाल लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत को तेज शुरुआत की दरकार थी और रोहित और धवन ने ऐसा ही किया। यह साझेदारी बड़ी नहीं हो पाई क्योंकि रोहित (41 रन, 25 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) ने लालच में आकर रिचर्डसन की लेग स्टंप की बाहर की गेंद को छुआ और विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने डाइव लगाकर उनका कैच लपका। रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम में वापसी करने वाले वॉर्नर ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और फिंच के साथ टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। उन्होंने गुरकीरत की गेंद पर छक्का लगाते हुए अर्द्धशतक पूरा किया। वे 92 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 93 रन बनाकर ईशांत की गेंद को स्टंप्स पर खेल बैठे। वॉर्नर और फिंच ने पहले विकेट के लिए 187 रन जोड़े।

लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्िलक करें:

हवा में खेल बैठे

फिंच ने यादव की गेंद पर एक रन लेते हुए शतक पूरा किया। यह उनका भारत के खिलाफ पहला तथा वन-डे में सातवां शतक है। फिंच इसके बाद ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए और यादव की गेंद को हवा में खेल बैठे, जहां मिडविकेट पर ईशांत ने उनका आसान कैच लपका। उन्होंने 107 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। मार्श (33) ने यादव की गेंद को हवा में खेला और लांग ऑन पर कोहली ने कैच लपका। स्मिथ 51 रन बनाने के बाद ईशांत की गेंद पर गुरकीरत द्वारा लपके गए। जॉर्ज बैली (10) को ईशांत ने चलता किया तो उमेश यादव ने जेम्स फॉकनर को खाता भी नहीं खोलने दिया। मैथ्यू वेड बगैर खाता खोले रन आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल 20 गेंदों पर 41 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद ईशांत की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी मनीष पांडे द्वारा डाइव लगाकर लपके गए। जॉन हेस्टिंग्स बगैर खाता खोले नाबाद रहे। ईशांत ने 77 रनों पर 4 और यादव ने 67 रनों पर 3 विकेट लिए।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk