दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर

राजकोट की पिच पर भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम मैदान पर उतर चुकी हैं। इस दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ी काफी एक्साइटेड हैं। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डी'विलियर्स ने भारत के खिलाफ रविवार को तीसरे वन-डे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पांच मैचों की वन-डे सीरीज में इस समय दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। कानपुर में खेला गया पहले वन-डे दक्षिण अफ्रीका ने पांच रन से जीता था। दूसरे मैच में भारत ने 22 रन से जीतकर सीरीज में बराबरी की थी। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में अपनी टीम में बदलाव कोई नहीं किया है। वहीं भारत ने उमेश यादव की जगह अमित मिश्रा को शामिल किया है। राजकोट की पिच पर बड़े स्कोर की उम्मीद है। मगर हमने इंदौर में देखा कि हर बार पिच एकसमान नहीं खेलती। राजकोट की पिच सूखी है और इसमें ओस पड़ने की उम्मीद नहीं है।

खिलाड़ी खास करने की तैयारी में

वहीं मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी कुछ खास करने की तैयारी में हैं। आज इस मुकाबले में भारत की ओर से खिलाड़ी रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, माहित शर्मा और अमित मिश्रा खेलेंगे। वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, फाफ डू प्लेसिस, एबी डी'विलियर्स, जेपी डुमिनी, फरहान बेहरादीन, डेविड मिलर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्केल, कागिसो रबादा और इमरान ताहिर खेलने के लिए उतरे हैं।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk