सभी करा सकते हैं

रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सभी स्टूडेंट स्वतंत्र हैं। जिन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन किसी वजह से एडमिशन नहीं ले पाए। वो भी अपना फ्रेश रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा अन्य फ्रेश कैंडीडेट, जिन्होंने अब तक कोई रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, वो भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शुरु हुए थे। जो कि 14 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे।

कितने काम आएगी मेरिट

रजिस्ट्रेशन के बाद कॉलेजों में एडमिशन के लिए नेक्स्ट मेरिट 14 अक्टूबर की रात को जारी की जाएगी, जिससे 15 और 16 को एडमिशन होंगे, लेकिन 16 और 17 को सरकारी कैलेंडर में ईद उल जुआ यानी बकरीद की छुट्टी है। 18 को वाल्मीकि जयंती है। इस लिहाज से एडमिशन सिर्फ 15 अक्टूबर को ही होंगे। इसमें भी गारंटी नहीं है कि त्योहार के सीजन में कितने स्टूडेंट एडमिशन के लिए कॉलेज पहुंच पाएंगे। ये कहना मुश्किल है कि ये मेरिट स्टूडेंट और कॉलेजों को कितना लाभ दे पाएगी।

एक हफ्ता और दें

सेल्फ फाइनेंस और प्राइवेट कॉलेजों ने कुलपति से मांग की है कि बाल्मीकि जयंती के बाद एडमिशन प्रोसेस को 19 से 25 अक्टूबर तक के लिए फिर से रिओपन किया जाए।

फ्री में बीबीए बीसीए

बीआईएमटी कॉलेज के चेयरमैन सुधांशु सिंघल का कहना है कि कॉलेज में बीबीए और बीसीए में एडमिशन लेने पर स्टूडेंट आसान किश्तों पर फीस दे सकते हैं। इतना ही नहीं, जितनी फीस जमा कराई जाएगी। उससे ज्यादा फीस स्कॉलरशिप के रूप में सरकार से वापस मिल जाएगी। इस हिसाब से बीबीए और बीसीए की पढ़ाई फ्री में हो जाएगी। उनका कहना है कि बीए या बीएससी और बीकॉम में फेल होने पर साल खराब होता है। जबकि बीबीए या बीसीए में फेल होने पर सेमेस्टर सिस्टम साल खराब होने से बचा लेता है। इस लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।

जरूरी टिप्स, इस बार न करें गलती

- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट पहले ई कूपन प्राप्त करें। एक कूपन 75 रुपए का है।

- ई कूपन लेते समय जो फोन नंबर भरना होगा उसी मोबाइल पर एक 16 डिजिट का कोड आएगा। ये नंबर आपकी आईडी है। अधिकतर स्टूडेंट ने यहीं पर गलती की है।

- ई कूपन को ऑनलाइन जाकर वेलीडेट करें। इसी से यूजर नेम आई डी और पासवर्ड पता चलेगा।

- जिस बाक्स में रेड कलर का स्टार (आर्टिरिक) बना हो। वो सभी डिटेल जरूर भरें। अधिकतर स्टूडेंट ने ये नहीं भरे और वो एडमिशन से वंचित रह गए।

- अपना नाम, पता, माक्र्स भरने में गलती न करें।

- जो मोबाइल नंबर आप फॉर्म में एंटर कर रहे हैं। वो ऐसा हो जो की आगे बदले नहीं। क्योंकि ये नंबर ही आने वाले तीन सालों में आपको हर अपडेट देने के लिए रजिस्टर किया जाएगा। इसे बाद में बदला नहीं जा सकता। हजारों स्टूडेंट्स के फॉर्म में साइबर कैफे वालों ने अपना नंबर डाल दिया। जिस कारण उनको परेशानी हुई।

सरकारी कॉलेजों में खाली सीटें

कॉलेज - खाली सीटें

मेरठ कॉलेज - 589

आरजी कॉलेज - 160

एनएएस कॉलेज - 251

डीएन कॉलेज - 39

आईएन पीजी कॉलेज - 269

एसएमपीजी कॉलेज - 413

केके कॉलेज - 189

यूजी- इतनी सीटें हैं खाली, जल्दी कराएं रजिस्ट्रेशन

कैटगरी - वेकेंट सीट

गवर्नमेंट कॉलेज - 1771

प्रोफेशनल कॉलेज -24202

सेल्फ फाइनेंस कॉलेज -12253

ओवर ऑल

टोटल सीट - 171646

टोटल वेकेंट सीट - 50544

"स्टूडेंट सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए आज शाम पांच बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं."

प्रो। वाई विमला, एडमिशन कोर्डिनेटर, सीसीएसयू

National News inextlive from India News Desk