-दोपहर से शाम छह बजे तक रेल परिचालन रहेगा ठप

क्चङ्गन्क्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: ओवरब्रिज निर्माण और रखरखाव को लेकर पटना-मुगलसराय खंड पर रविवार को मेगा ब्लॉक है इसलिए दोपहर सवा एक बजे से शाम सवा छह बजे तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 53211 अप पटना-सासाराम सवारी गाड़ी को पटना और आरा के बीच रद किया गया है। वहीं, गाड़ी संख्या 13250 भभुआ-पटना इंटरसिटी का आंशिक समापन आरा में किया जाएगा। वहीं लंबी दूरी की गाड़ी 82355 अप पटना-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल सुविधा एक्सप्रेस का परिचालन पटना-मुगलसराय के बजाय पटना-गया-मुगलसराय होकर किया जाएगा।

ये ट्रेनें होगी प्रभावित

उन्होंने बताया कि 14055 अप डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल भी पटना-गया-मुगलसराय रूट से संडे को चलेगी। कई नियमित गाडि़यों के समय में बदलाव किया गया है। गाड़ी संख्या 12335 अप भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भागलपुर से 09.00 बजे के बदले 13.00 बजे खुलेगी। दानापुर से 15.45 बजे खुलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस शाम 18.30 बजे खुलेगी। इन गाडि़यों को एक से तीन घंटे तक नियंत्रित कर चलाने का निर्णय लिया गया है। इनमें कोटा-पटना एक्सप्रेस, सिकंदरावाद-दानापुर एक्सप्रेस, हरिद्वार-हावड़ा एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं।

कुलहडि़या और जमीरा हाल्ट के बीच लेवल क्रा¨सग संख्या 47 के उपर निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज पर गार्टर रखना है। जिस वजह से इस रूट पर पांच घंटे तक रेल परिचालन प्रभावित रहेगा।

-राजेश कुमार, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, ईसी रेलवे