-पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अधिकारी और कर्मचारी आज से रहेंगे हड़ताल पर

-12 फरवरी तक जिले के अधिकतर विभागों में ठप रहेगा कामकाज, फरियादी होंगे परेशान

VARANASI

सरकारी कर्मचारी अपनी बात मनवाने के लिए आज से पूरे हफ्ते हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान 12 फरवरी तक जिले के अधिकतर विभागों में कामकाज ठप रहेगा। पब्लिक को परेशानी होगी इसकी परवाह किये बगैर यह हड़ताल शुरू होगी। अधिकारी और कर्मचारी दफ्तर आएंगे, लेकिन पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। हालांकि प्रदेश के प्रमुख सचिव ने एस्मा कानून के तहत हड़ताल में शामिल कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कही है। बावजूद इसके 146 विभागों के करीब 40 हजार कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इन विभागों के कर्मचारी संगठनों का दावा है कि इन छह दिनों तक कोई काम नहीं होगा।

जनजागरण के लिए निकाली रैली

कर्मचारी, शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले बुधवार से शुरू हड़ताल में सौ से ज्यादा छोटे-बड़े संगठन शामिल होंगे। मंगलवार को मंच के पदाधिकारियों ने विभागों में जनजागरण के लिए बाइक रैली निकाली। इन्होंने कोषागार, विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, विकास भवन, शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, आबकारी, चकबंदी विभाग, सेवायोजन, श्रम विभाग, व्यापार कर विभाग, आईटीआई में जाकर कर्मचारियों से हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया। उधर, वाराणसी विकास प्राधिकरण ने बैठक कर हड़ताल में शामिल होने का ऐलान किया।

तो आवश्यक सेवाएं करेंगे ठप

प्रदेश सरकार द्वारा एस्मा लागू किए जाने को लेकर मंच के पदाधिकारियों में गुस्सा है। मंच के संयोजक शशिकांत श्रीवास्तव ने कहा कि हड़ताल में शामिल कर्मचारियों पर सरकार द्वारा उत्पीड़न की कार्रवाई की गई तो बिजली, पानी, स्वास्थ्य समेत सभी आवश्यक सेवाएं भी ठप कर दी जाएंगी। जरूरत पड़ी तो अवकाश लेकर जेल भरो आंदोलन भी किया जाएगा।

इन्होंने भी दिया समर्थन

डिप्लोमा इंजीनियर संघ, वाराणसी विकास प्राधिकरण, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, अधिकारी महापरिषद, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, वाणिज्यकर सेवा संघ, अटेवा, इंजीनियर्स महासंघ, सीनियर शिक्षक संघ, राजकीय वाहन चालक महासंघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, सचिवालय संघ, राजपत्रित अधिकारी संघ, सीधी भर्ती संघ, लेखा संघ, निजी सचिव संघ, अपर निजी सचिव संघ, कंप्यूटर सहायक, सहायक समीक्षा अधिकारी संघ, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ आदि।