रोज-डे

रोज डे 7 फरवरी को मनाया जाता है। रोज यानी कि गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है। इस दिन रोज देकर रूठे प्यार को मनाया जा सकता है। वहीं जो लोग अपनी चाहत अपने दिलों में लंबे समय से दबा के बैंठे है वो भी इस दिन वे गुलाब के साथ अपनी मुहब्बत का इजहार कर सकते हैं।

rose day से हुई शुरुआत,अगर लाइफ में है कोई स्‍पेशल तो वैलेंटाइन वीक के ये 7 द‍िन ऐसे करें सेलि‍ब्रेशन

प्रपोज-डे

प्रपोज डे  8 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। इजहार करने के लिहाज से यह दिन बेस्ट माना जाता है। ऐसे में जो लोग अभी तक अपने प्यार की बात नहीं कह पाए उन्हें अब और बिना देर किए इजहार कर देना चाहिए। प्रपोज डे पर आप हिम्मत कीजिए अपने दिल की बात बोल दीजिए।

rose day से हुई शुरुआत,अगर लाइफ में है कोई स्‍पेशल तो वैलेंटाइन वीक के ये 7 द‍िन ऐसे करें सेलि‍ब्रेशन

चॉकलेट डे

रोज और प्रपोड डे के बाद कुछ मीठा होना तो बनता है। वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे सेलिब्रेट होता है। इसे 9 फरवरी को मनाते हैं। प्यार के इस मौसम में मीठी मीठी चॉकलेट में जादू होता है। यह दिन पिछली कड़ुवाहट को या फिर नये रिश्ते की नींव को मिठास से भर देता है।

rose day से हुई शुरुआत,अगर लाइफ में है कोई स्‍पेशल तो वैलेंटाइन वीक के ये 7 द‍िन ऐसे करें सेलि‍ब्रेशन

टेडी बियर-डे

यह दिन 10 फरवरी मनाया जाता है। बीते दिनों की तरह टेडी बियर डे भी काफी स्पेशल होता है। इस दिन लव कपल एक दूसरे को टेडी बियर उपहार में देते हैं। रूठे यार और प्यार को मनाने के लिए यह एक नायाब तोहफा कहा जाता है। लड़कियों के लिए तो टेडी बियर बेस्ट उपहार होता है।  

rose day से हुई शुरुआत,अगर लाइफ में है कोई स्‍पेशल तो वैलेंटाइन वीक के ये 7 द‍िन ऐसे करें सेलि‍ब्रेशन

प्रॉमिस डे

प्रॉमिस डे 11 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन प्रॉमिस यानी कि वादा करने का खास दिन होता है। इस वैलेंटाइन वीक अगर आप को अपना प्यार मिल जाए तो इस दिन उससे अगर प्रॉमिस कीजिए तो उसे निभाइए भी। लोग कहते हैं कि इस दिन किए गए प्रॉमिस से रिलेशन स्ट्रांग होता है।

rose day से हुई शुरुआत,अगर लाइफ में है कोई स्‍पेशल तो वैलेंटाइन वीक के ये 7 द‍िन ऐसे करें सेलि‍ब्रेशन

हग-डे

हग डे 12 फरवरी को मनाया जाता है। यह वैलेंटाइन से दो दिन पहले मनाते हैं। आजकल जिदंगी की इस आपाधापी में हम अपनों से नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में इस दिन का मतलब है कि गले मिलकर अपने अजीज, अपने प्यार से उसके दिल का हाल पूछें और उसे अच्छा फील कराएं।

rose day से हुई शुरुआत,अगर लाइफ में है कोई स्‍पेशल तो वैलेंटाइन वीक के ये 7 द‍िन ऐसे करें सेलि‍ब्रेशन

किस डे

वैलेंटाइन से एक दिन पहले 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है। यह दिन शिकायतों को दूर करने के लिहाज से बेस्ट माना जाता है। प्रेमी जोड़ों को इस दिन का इंतजार होता है कि वे इस दिन एक किस से सारे गम और सारी शिकायतें दूर कर एक दूसरे को प्यार का अहसास कराने में सफल होंगे।

rose day से हुई शुरुआत,अगर लाइफ में है कोई स्‍पेशल तो वैलेंटाइन वीक के ये 7 द‍िन ऐसे करें सेलि‍ब्रेशन

वैलेंटाइन डे

एक आखिरी दिन 14 फरवरी यानी कि वैलेंटाइन डे। इस दिन प्यार के साथ वक्त बिताना और तोहफे आदि देकर प्यार का इजहार काफी अच्छा हो सकता है। इस दिन अपने वैलेंटाइन के साथ मूवी का प्रोग्राम या फिर पार्टी आदि भी इंज्वॉय करके इस दिन को स्पेशल और मेमोरेबल बनाया जा सकता है।

rose day से हुई शुरुआत,अगर लाइफ में है कोई स्‍पेशल तो वैलेंटाइन वीक के ये 7 द‍िन ऐसे करें सेलि‍ब्रेशन

National News inextlive from India News Desk