-केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ हर्षव‌र्द्धन होंगे विशिष्ट अतिथि, सीएम करेंगे शुभारंभ

क्कन्ञ्जहृन्: बिहार में पहली बार आयोजित दो दिवसीय 'ईस्ट इंडिया क्लाइमेट चेंज कॉन्क्लेव-2018' का शुभारंभ सीएम नीतीश कुमार रविवार को ज्ञान भवन में करेंगे। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ.हर्षव‌र्द्धन विशिष्ट अतिथि होंगे। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के मंत्री महेश गागरा के अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और असम के मंत्री, अधिकारी, अन्तरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ और नीति निर्धारक भाग लेंगे। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि कॉन्क्लेव में इस सदी की सबसे बड़ी चुनौती के रूप में उभर कर सामने आए जलवायु परिवर्तन के प्रभाव व निपटने के उपायों पर चर्चा होगी।

होगी पटना डिक्लेरेशन-2018' की घोषणा

विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा जलवायु परिर्वतन से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने की सक्षम कार्य प्रणाली, बेहतर नीतियों व योजनाओं के निर्माण पर व्यापक विचार किया जाएगा। बिहार समेत पूर्वी भारत के अन्य राज्यों द्वारा 'स्टेट एक्शन प्लान ऑन क्लाइमेट चेंज' तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत कृषि, वन, जल संसाधन, आपदा प्रबंधन, नगर विकास, नगर परिवहन, उद्योग, ऊर्जा और स्वास्थ्य के लिए रणनीति बनी है। दुनिया में जलवायु परिर्वतन की चुनौतियों से मुकाबला के लिए 'ग्रीन क्लाइमेट फंड' बनाया गया है। बिहार ने भी 339.92 करोड़ का प्रस्ताव नाबार्ड के माध्यम से केंद्र को भेजा है। सभी राज्यों की सहमति से 'पटना डिक्लेरेशन-2018' की घोषणा हो सकती है।