डेढ़ लाख छात्र आएंगे शहर में

संडे को सिटी में तीन बड़े इवेंट हैं। फस्र्ट यूपीपीएससी का रिव्यू ऑफिसर का एग्जाम, सेकंड आरआरबी का टीटीई का एग्जाम और तीसरा सीएम अखिलेश यादव का लैपटाप वितरण का प्रोग्राम। तीनों इवेंट को मिलाकर करीब सवा से डेढ़ लाख तक की लोग सड़कों पर होंगे। सिर्फ सड़कों पर ही नहीं बल्कि बसों व ट्रेनों में भी सफर करेंगे। इससे न तो सफर करने लायक माहौल रहेगा और न ही घूमना-फिरना एंज्वॉय करने के लिए। शाम के बाद ही स्थितियां थोड़ी सामान्य होंगी लेकिन ट्रेवल के लिए वह भी नहीं। क्योंकि बाहर से आने वाले लौटेंगे भी तो।

बसों की कमी, ट्रेनों में व्यवस्था नहीं

रिव्यू ऑफिसर के लिए सिटी में 38 हजार कैडीडेंट्स को एडमिट कार्ड भेजे गए हैं। सिटी के 75 सेंटर्स पर यह एग्जाम आयोजित किया जा रहा है। आरआरबी के लिए 50 हजार कैंडीडेट्स को एडमिट कार्ड इश्यू किए गए हैं। एग्जाम सिटी के 51 सेंटर्स पर आयोजित किया जाएगा। कुछ सेंटर्स पर आईबीपीएस का भी एग्जाम है। प्रॉब्लम इस बात की है कि चीफ मिनिस्टर के प्रोग्राम के लिए रोडवेज की 200 बसें लग गई हैं। रेलवे द्वारा भी कोई स्पेशल इंतजाम कैंडीडेट्स के लिए नहीं किया गया है। ऐसे में न सिर्फ शहरियों को बल्कि एग्जाम के लिए आने वाले कैंडीडेट्स को भी प्रॉब्लम होगी।

मौसम बिगड़ा तो और बड़ी दिक्कत

आरआरबी और यूपीपीएससी द्वारा सिटी से 10 से 15 किमी दूर तक के एग्जाम सेंटर्स दिए गए हैं। ऐसे में कैंडीडेट्स के लिए सेंटर तक पहुंचना भी मुश्किल भरा हो सकता है। मौसम ने दगाबाजी की तो मुश्किल और बढ़ सकती है। आमतौर पर रेलवे द्वारा ट्रेनों में स्पेशल कोच लगा दिया जाता था, लेकिन इस बार रेलवे द्वारा कोई भी इंतजाम नहीं किया जा रहा है।