रामलीला कमेटियां अलग-अलग स्थानों पर करेंगी रावण दहन

ALLAHABAD: श्री दारागंज रामलीला कमेटी प्रयाग का रावण दहन आलोपीबाग के लीला ग्राउण्ड पर रात्रि साढ़े आठ बजे होगा। कमेटी के मीडिया प्रभारी तीर्थराज पाण्डेय ने बताया कि श्री दारागंज रामलीला कमेटी व श्री कटरा रामलीला कमेटी संयुक्त रूप से रावण दहन करेंगी। लीला ग्राउण्ड पर भगवान श्री राम 15 फिट ऊंचे रावण के पुतले का दहन करेंगे।

कटरा कमेटी नहीं करती रावण दहन

कटरा रामलीला कमेटी रावण दहन नहीं करती है। तीर्थराज पुरोहित ने बताया कि श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से रावण की बारात निकाली जाती है। यह कमेटी भारद्वाज मुनि के आदर्शो का अनुसरण करती है। इस आधार पर कटरा रामलीला कमेटी की ओर से रावण दहन नहीं किया जाता। रावण दहन के पश्चात दोनों कमेटियों के पात्र व पदाधिकारी संयुक्त रूप से मां अलोपशंकरी का दर्शन व पूजन करते हैं और क्षमा याचना के बाद अगले वर्ष मिलने के वादे के साथ वापस चले जाते हैं। लीला के समय कमेटी अध्यक्ष कुल्लू यादव, ध्रुव नारायण शुक्ल, मधु चकहा, कृष्ण कुमार चौरसिया अखिलेश निराला समेत अन्य लोग मौजूद रहे।