RANCHI:गुरुवार को होने वाले बंद में अगर किसी भी तरह का लाइसेंसी आ‌र्म्स निकाला गया या इसका प्रदर्शन किया गया तो तत्काल लाइसेंस रद किया जाएगा। रांची डीसी राय महिमापत रे ने एक आदेश जारी किया है और कहा है कि बंद में किसी भी तरह की अराजकता फैलाने वाले लोग अगर लाइसेंसी आ‌र्म्स का प्रयोग करते हैं तो उनका लाइसेंस रद कर दिया जाएगा। डीसी ने अपने आदेश में कहा है कि बंद समर्थकों द्वारा स्कूलों, प्रतिष्ठानों, दुकानों को बंद कराने के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसलिए जो लाइसेंसी आ‌र्म्सधारी हैं अपने आ‌र्म्स का उपयोग बंद के दौरान नहीं करेंगे, साथ ही लाइसेंसधारी अपने काम के साथ जुलूस धरना कार्यक्रम कहीं भी शामिल नहीं होंगे। अगर इस निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया तो तत्काल संबंधित लाइसेंसधारी का लाइसेंस रद किया जाएगा और उन पर सख्त अधिनियम नियमावली के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।

डीसी की पब्लिक से अपील

रांची डीसी राय महिमापत रे ने गुरुवार को आहूत बंद में विधि-व्यवस्था एवं शान्ति कायम रखने के लिए जिले के सभी व्यवसायियों, स्कूल-प्रबंधन एवं आम लोगों से अपील की है। कहा है कि किसी भी तरह से डरने की आवश्यकता नहीं है, जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। बंद समर्थक सभी राजनीतिक दलों को भी नोटिस भेजा जा चुका है। बंद के दिन आम लोग अपने सामान्य कार्यो को करें। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 28 जोनल मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। कुल 170 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से एवं 6 ड्रोन कैमरों से स्थिति पर नजर रखी जा रही है। लाठी पार्टी, रैफ की 2 कम्पनी रॉयट कन्ट्रोल पुलिस फोर्स के साथ हर संवेदनशील इलाके में पैट्रोलिंग पार्टी एवं मोटरसाइकिल द्वारा गस्त लगाई जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष में 22 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, 3 कैंप जेल बनाए गए है, जो कि धुर्वा स्टेडियम, खेलगांव व सिल्ली पॉलीटेक्निक में हैं।