RANCHI: टंकी साइड धुर्वा के बांस कोचा इलाके में टॉयलेट नहीं बनाने पर जब लोगों को एफआइआर करने का नोटिस भेजा गया, तो लोगों ने टॉयलेट बनाने का काम शुरू कर दिया है। इससे पहले कई बार काम शुरू कराने को लेकर निगम से नोटिस भेजा गया, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। इधर, वार्ड ब्क् में सिटी मैनेजर शशि प्रकाश ने इंस्पेक्शन किया और लोगों को टॉयलेट बनाने को लेकर जागरूक भी किया। बताते चलें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को घरों में टॉयलेट बनाने के लिए सरकार क्ख् हजार रुपए दे रही है। लेकिन कई लोगों ने पहली किस्त मिलने के बाद भी आजतक काम शुरू नहीं कराया था।

खुले में शौच से मुक्ति का अभियान

बांसकोचा में इंस्पेक्शन के दौरान सिटी मैनेजर शशि प्रकाश ने भ्0 घरों में विजिट किया। उन्होंने लोगों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही बताया कि अपने घर में टॉयलेट में जाएंगे तो गंदगी से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के सामने शहर की छवि भी सुधरेगी। उन्होंने बताया कि इंडिविजुअल हाउसहोल्ड लैट्रीन (आइएचएचएल) के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि राजधानी को खुले में शौच से मुक्त किया जा सके।