नेशनल हाईवे को मिलेगी टोल टैक्स से आजादी

रोड ट्रांसपोर्ट एंड नेशनल हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने लोकसभा में साथी सदस्यों के प्रश्नों का जवाब देते हुए टोल टैक्स में फेरबदल करने की बात कही. गडकरी ने कहा कि यूपीए गवर्नमेंट के दौरान यदि हाईवे 75% तक कंपलीट हो जाता था तो उस हाईवे पर टोल टैक्स शुरू हो जाता था. इसके बाद जब रोड बनकर तैयार हो जाती थी तो रोड मैंटिनेंस के लिए 40% टैक्स की वसूली जारी रखी जाती थी. लेकिन एनडीए गवर्नमेंट ने इस नियम में जरूरी फेरबदल किया है. गडकरी ने बताया कि उनकी सरकार उन राजमार्गों को टोलमुक्त कर देगी जिन राजमागों की कंस्ट्रक्शन कॉस्ट टोल टैक्स से वसूल की जा चुकी है. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कहा कि किसी भी टोल रोड का कंस्ट्रक्शन कंपलीट हो गया है उन टोल रोड्स को भी टैक्स से आजादी मिल जाएगी.

बैंकों से मिलेगें इंडियन पीएम

गडकरी ने कहा कि पिछली सरकार की नाकामियों की वजह से कई प्रोजेक्ट्स कंपलीट नही हो पाए हैं. कई प्रोजेक्ट्स एनवॉयरमेंट, लैंड एक्यूजिशन और इनक्रॉचमेंट रिलेटेड प्रॉब्लम्स के चलते रुके हुए हैं और बैंक इन प्रॉजेक्ट्स में हाथ नही डालना चाहते. लेकिन एनडीए गवर्नमेंट में पीएम मोदी जल्द ही बैंकों से मिलेंगे और यह समस्या आने वाले दो सालों में सुलझ जाएगी.

50 साल तक नही टूटेंगी सड़कें

नेशनल हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने बताया कि उनकी सरकार हर महीने कम से कम 30 किलोमीटर का लक्ष्य अचीव करने की कोशिश करेगी. हालांकि जुलाई महीने में अब तक एक किलोमीटर सड़क भी नही बनी है. इसके बाद भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी, बीजद नेता भृतहरि मेहताब ने खराब सड़कों और क्वालिटी के ऊपर प्रश्न उठाया. इसके जवाब में गडकरी ने कहा कि नई सड़कें सीमेंट और कंक्रीट से बनाए जा रहे हैं और इसके बाद उन पर चारकोल बिछाया जाएगा. यह सड़कें इतनी मजबूत होंगी कि आने वाले 50 सालों तक भी नही टूटेंगीं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk