हॉलिवुड एक्ट्रेस केटी होम्स और जैमी फॉक्स को लेकर इन रयूमर्स ने फिर जोर पकड़ लिया जिनमें कहा गया कि वो दोनों डेटिंग कर रहे हैं. दोनों को सुपर बाउल वीकएंड के दौरान एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉंट किया गया. वेबसाइट 'एनवाईपोस्ट डॉट कॉम' के अकॉर्डिंग केटी और जैमी पॉसिबली लास्ट समर से एक दूसरे के साथ हैं और हाल ही में कैलिफोर्निया में बने जैमी के पैलेस में भी दोनों एक साथ थे. र्सोसेज की माने तो केटी के एक्स हसबेंड टॉम क्रूज के ऑनर में दोनों अपना रिलेशन हाइड कर रहे हैं. क्रूज और केटी मैरिज के छह साल बाद जुलाई 2012 में एक दूसरे से अलग हो गए थे.

Jamie Foxx and Katie Holmes

जैमी इस रिलेशन को पर्दे में रखने के लिए खास एहतियात इसलिए भी रख रहे हैं क्योंकि वो और टॉम अच्छे फ्रेंडस है और दोनों ने एक फिल्म में एक साथ काम भी किया है. केटी और जैमी फर्स्ट टाइम तब चर्चा में आए जब दोनों को लास्ट इयर अगस्त में हैम्पटन्स फेस्टिवल में रोन पेरेलमैन्स अपोलो थिएटर में एक साथ डांस करते देखा गया. हालाकि उस समय दोनों ने इन रयूमर्स को स्ट्रिक्टली रिजेक्ट कर दिया था. इस बीच टॉम क्रूज एक लीगल सूट को लेकर चर्चा में हैं.
 
Tom Cruise lawyer dismisses 'bizarre' $1bn Mission: Impossible plagiarism claim
टॉम क्रूज पर स्क्रिप्ट राइटर तिमोथी पैट्रिक मैकलेनाहन ने एक अरब डॉलर का केस फाइल किया है. पैट्रिक ने 2011 में आई टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल-घोस्ट प्रोटोकॉल' के लिए यह केस किया है. एक वेबसाइट के अकॉर्डिंग पैट्रिक ने दिसंबर में यह एलिगेशन लगाते हुए केस किया था कि फिल्म की स्टोरी उनकी फिल्म 'हेड ऑन' की स्टोरी से कॉपी की गई है. केस में प्रोडेक्शन कंपनी पारामाउंट पिक्चर्स को भी शामिल किया गया है.

Tom in MI4

हालाकि क्रूज के लॉयर ने इस दावे को रिजेक्ट करते हुए कहा कि टॉम की फिल्म की स्टोरी फ्रेश है और उसे कहीं से कॉपी नहीं किया गया है लेकिन पैट्रिक ने अपनी कंप्लेन में लिखा है कि 1998 में उन्होंने 'हेड ऑन' नाम से एक फिल्म की स्टोरी लिखी थी. इतना ही नहीं अमेरिकी कॉपीराइट ऑफिस इसे में सब्मिट भी किया जिसके लिए उन्हें सिक्योरिटी सर्टिफिकेट भी इश्यु हुआ था. पैट्रिक का कहना कि ये स्टोरी क्रूज के एजेंट रिक निकिटा के हाथ लग गयी, जिनकी वाइफ क्रूज की को प्रोड्यूसर पॉउला वेगनर हैं. जहां से ये क्रूज के हाथ लगी. 'मिशन इंपॉसिबल-घोस्ट प्रोटोकॉल' रिलीज हुई, तो पैट्रिक को फिल्म की स्टोरी वेलनोन लगी और उन्हें पता चला कि यह उनकी स्टोरी 'हेड ऑन'से मिलती है.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk