- टमाटर 10 रुपए प्रति किलो पहुंचा, वहीं प्याज के चुकाने पड़ रहे हैं 40 रुपए, दोनों के दाम में आई है गिरावट

- पिछले साल के मुकाबले प्याज के रेट बढ़े तो अन्य सामान सस्ते

- पिछले साल के मुकाबले इस साल दिसंबर माह में दलहन भी सस्ता

GORAKHPUR: सर्द मौसम का असर अब बाजार पर भी दिखने लगा है। खासतौर पर सब्जियों के बाजार में भी मौसम के इस रुख का असर नजर आने लगा है। पिछले साल के मुकाबले मौसम का मिजाज तो काफी नरम है, वैसा ही इस बार बाकी सब्जियों के रेट के साथ भी देखने को मिल रहा है। प्याज को छोड़ दें, तो बाकी सभी सब्जियों के दाम में कमी आई है। प्याज पिछले साल के मुकाबले थोड़ा गरम हुआ है, जबकि टमाटर के दाम में गिरावट आई है और इसका रेट काफी नरम हुआ है। मगर पिछले माह से तुलना की जाए, तो प्याज और टमाटर दोनों के रेट्स में कमी आई है। वहीं दलहन के दाम में भी काफी गिरावट आई है।

पैदावार बढ़ी तो गिरे दाम

सब्जियों की पैदावार बढ़ने से इनके दाम में काफी गिरावट आई हैं। बस प्याज पिछले साल के मुकाबले थोड़ा तेज है, लेकिन बाकी सब्जियों ने लोगों को राहत दी है। पिछले साल थोक मंडी की बात करें तो इस दौरान प्याज के रेट दस रुपए प्रति किलो थे, जबकि इस बार इनकी कीमत 25 से 30 रुपए प्रति किलो पहुंच चुकी है। वहीं टमाटर के दाम में पिछले साल के मुकाबले काफी गिरावट आई है। पिछले दिसंबर में लोगों को एक किलो टमाटर के लिए 50 रुपए खर्च करने पड़ रहे थे, जबकि इस बार सिर्फ दस रूपए प्रति किलो के दर से वह इसे घर ले जा रहे हैं। दलहन की बात की जाए तो पिछले साल के मुकाबले इस साल इनके दाम काफी कम हुए हैं।

दाम में आई गिरावट

सब्जी 2016 2017

हरा मटर 22 20 रुपए

आलू 08 08

टमाटर 15 10

प्याज 12 30

गोभी 10 04

हरा मिर्चा 25 20

अदरक 34 28

शिमला मिर्च 30 20

पत्ता गोभी 10 10

गाजर 10 10

पालक 15 10

बैगन 15 10

नोट- थोक हरी सब्जियों का रेट प्रति किलो में सिर्फ दिसंबर माह का है।

दाल 2016 2017

अरहर 140 58 रुपए

चना दाल 120 54

ऊर्द 85 80

मसूर 50 43

मटर दाल 40 34

छोला चना 120 120

खड़ा चना 54 54

राजमा 100 90

बाहर से माल आने और पैदावार बढ़ने से सब्जियों के दाम में कमी आई है। ठंड के दिनों में पैदावार अधिक होती है। जैसे-जैसे ठंड कम होने लगेगी। सब्जियों के रेट में उतार चढ़ाव आने लगेगा। साथ ही लोकल स्तर पर पैदावार अधिक होने से भाव नरम हुए है।

अवध गुप्ता, थोक व्यापारी, सब्जी

पिछले साल के मुकाबले अरहर दाल सस्ती हुई है। चना और मसूर के दाम में भी खास अंतर नहीं है। पिछले साल दाल के भाव काफी ज्यादा से, इस बार सभी दालों के दाम में कमी आई है।

रमेश, थोक कारोबारी, गल्ला