महंगाई

महीने भर में दोगुना महंगा हुआ टमाटर, आलू की कीमत भी छह रुपए बढ़ी

RANCHI: एक महीने में टमाटर की कीमत दोगुनी बढ़ी है, वहीं आलू की कीमतों में भी प्रति किलोग्राम म् रुपए का इजाफा हुआ है। पिछले महीने टमाटर ख्भ्-फ्0 रुपए बिक रहा था, जो अब भ्0-म्0 रुपए प्रति किलो हो गया है। इससे आम लोगों के समक्ष बड़ी परेशानी उत्पन्न हो गई है।

सब्जी-दाल का टेस्ट खराब

कोई भी सब्जी या दाल का आइटम हो टमाटर के बिना उसका टेस्ट पूरा नहीं होता है। चाहे वेज आइटम हो या नॉन वेज, सभी में टमाटर जरूरी हो गया है। यही नहीं सलाद में भी टमाटर मेन मीनू है। यह हर आम व खास लोगों के जरूरी है। लेकिन, जब टमाटर की रेट में आग लग जाए, तो लोगों की परेशानी बढ़ना लाजिमी है।

टमाटर की आवक है कम

लगातार बारिश के कारण टमाटर की फसल पर असर पड़ा है। लालपुर में एक सब्जी विक्रेता राजू उरांव ने बताया कि टमाटर का पौधा पुराना होने के बाद उत्पादन व क्वालिटी दोनों में असर पड़ता है। हाल के दिनों में लग्न आदि होने के कारण डिमांड तो बढ़ी है, वहीं, पहले के अनुपात में आवक भी कम हुआ है। बरसात में टमाटर और महंगा होने की आशंका है।