-आरओ नामांकन में दायित्वों का करें निष्पक्ष निर्वहन

-प्रक्रिया में आयोग के मानकों का हो कड़ाई से अनुपालन

Meerut । प्रथम चरण के मतदान के लिए मंगलवार से मेरठ में नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो रही है। जिला चुनाव अधिकारी /डीएम बी.चन्द्रकला ने रविवार को बचत भवन सभागार में चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के संबंध में राजनीतिकदलों के प्रतिनिधियों एवं आरओ / एआरओ को दी।

पारदर्शी होगी प्रक्रिया

बचत भवन में आयोजित वर्कशॉप में डीएम ने सभी विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त आरओ/एआरओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे भारत चुनाव आयोग के निर्देशों का सही से अनुपालन करें।

सही से भरें प्रपत्र

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि नामांकन के लिए जो नमूना नाम निर्देशन प्रपत्र प्राप्त कराए गए हैं उनका सही से अध्ययन कर लें। आयोग के मानकों के अनुरूप सभी आवश्यक प्रपत्र पूर्व में तैयार कर अपने-अपने उम्मीदवारों का नामांकन कराए ताकि अनावश्यक रूप से उन्हें कोई असुविधा न उठानी पडे।

ये हैं सामान्य निर्देश

-उम्मीदवार की आयु कम से कम 25 वर्ष हो।

-अभ्यर्थी उप्र की विधानसभा निर्वाचक नामावली में दर्ज होना अनिवार्य है।

-मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनीतिक दलों के उम्मीदवार नाम निर्देशन पत्र के साथ एक प्रस्तावक, जबकि अन्य दलों/निर्दलीय अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रस्तावक होने चाहिए।

-प्रस्तावक चुनाव लड़ने वाले विधानसभा क्षेत्र का होना चाहिए।

-सामान्य जाति के उम्मीदवार को जमानत धनराशि 10 हजार रुपये, जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 5 हजार रुपये निर्धारित है।

-चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार अधिकतम 28 लाख रुपया व्यय कर सकता है।

-नामांकन करने से पूर्व उम्मीदवार को अलग से एक खाता खोलना आवश्यक है।

अफसर रहेंगे तैनात

-सिवाल खास विधानसभा क्षेत्र के नामांकन एडीएम नगर न्यायालय कक्ष

-सरधना के डीएम न्यायालय कक्ष

-हस्तिनापुर के एडीएम प्रशासन न्यायालय कक्ष

-किठौर के अपर डीएम वित्त न्यायालय कक्ष

-मेरठ कैंट के अपर नगर मजिस्ट्रेट सदर न्यायालय कक्ष

-मेरठ शहर के नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

एडीएम सिटी मुकेश चंद्र ने बताया कि न्यायालय कक्ष (नामांकन कक्ष) से 200 मीटर की दूरी तक के आगे उम्मीदवार के साथ केवल निर्धारित व्यक्ति ही नामांकन कक्ष में जा सकेंगे। कलक्ट्रेट के सभी प्वाइंट पर मजिस्ट्रेटों के साथ पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात रहेगी। हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेगी। 14 इंस्पेक्टर के अलावा 4 सीओ विभिन्न स्थानों पर तैनात किए गए हैं।