-आज रात 8.15 बजे के बाद होगा होलिका दहन, पूर्णिमा लगने के साथ ही लग जाएगी भद्रा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: रंगों का पर्व होली गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. उसके पहले बुधवार को विधि-विधान से होलिका दहन होगा. लेकिन इस बार होलिका दहन करने के लिए लोगों को भद्रा उतरने का इंतजार करना होगा. बुधवार सुबह 9.19 बजे पूर्णिमा तिथि लग जाएगी उसके साथ ही भद्रा भी शुरू हो जाएगी. ज्योतिषाचार्य पंडित विद्याकांत पांडेय की मानें तो पूर्णिमा तिथि में ही होलिका दहन किया जाता है. भद्रा का असर बुधवार को रात 8.15 बजे तक व्याप्त रहेगा. इसलिए भद्रा काल समाप्त होने के बाद ही होलिका दहन किया जा सकेगा.

तीन बार परिक्रमा, फिर करें उच्चारण

बुधवार को सुबह 9.19 बजे पूर्णिमा तिथि लगते ही स्नान-दान का सिलसिला शुरू हो जाएगा. ज्योतिषाचार्य पं. विनय कृष्ण तिवारी ने बताया कि पूर्णिमा स्नान करके लोगों को होलिका व्रत का संकल्प करना चाहिए. जिस स्थान पर दहन किया जाना है उस स्थान पर भद्रा उतरने के बाद तीन बार परिक्रमा करना चाहिए. इसे शास्त्रों में घर-परिवार की समृद्धि का सूचक माना जाता है. उसके पश्चात ओउम होलिकायै नम : का जप करते हुए ढूंढा राक्षसी का विधिवत पूजन कर दहन करना चाहिए.