जीआरपी के जवानों द्वारा रोका जा सकता है

स्टेशन कैंपस के बाहर बाइक की पार्किंग करने से जीआरपी के जवानों द्वारा रोका जा सकता है। यही नहीं, वह आपको पेनाल्टी से लेकर एफआईआर दर्ज करने तक की धमकी दे सकता है। इन दिनों ऐसा खेल यहां जोरों पर चल रहा है।

फ्री पार्किंग फिर भी वसूली

पटना साहिब स्टेशन के जेनरल टिकट काउंटर के बाहर पार्किंग स्पेस  को कांट्रैक्टर को दे दिया गया था। बाद में रेलवे ने इसे फ्री पार्किंग घोषित कर दिया। इससे पैसेंजर्स को काफी सहूलियत हुई। मगर यहां आरपीएफ व जीआरपी द्वारा इलीगल कांट्रैक्टर रखकर टू व्हीलर वालों से पार्किंग फी की वसूली की जाने लगी। इसका विरोध होने के बाद इसे बंद किया गया।

चोरी के बाद पार्किंग पर बैन

अब पैसेंजर्स की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल एक बाइक की चोरी के बाद जीआरपी ने मामला दर्ज कर चोर समेत बाइक को रिकवर किया। इसके बाद से टू व्हीलर को पार्क नहीं करने दिया जा रहा है। इससे लोग जहां तहां पर्किंग कर देते हैं। मेन एंट्रेंस पर ही ऑटो व रिक्शा की पार्किंग से पैसेंजर को स्टेशन के अंदर जाने व बाहर निकलने में प्रॉब्लम होती है। मगर इस ओर जीआरजी व आरपीएफ की नजर है। यहां वसूली का खुला खेल चल रहा है। आलम यह है कि वहां घूमते रहते जीआरपी कांस्टेबल कहते मिल जाते हैं कि पहले पांच रुपया दो तब पार्क करो वर्ना गाड़ी कहीं लगाओ और उसकी सुरक्षा खुद करो।

चोर को पकडऩे का प्रयास जारी है। वाहनों की सिक्योरिटी नहीं है। कांस्टेंबल ने गलती की है। पब्लिक भी अलर्ट रहें ताकि कोई घटना नहीं हो।

बैद्यनाथ शर्मा,

एसएचओ, पटना साहिब रेल पीपी.