ये कैसा कैमिकल

दरअसल, हम जो टूथपेस्ट इस्तेमाल करते हैं। उनमें से झाग उत्पन्न होते हैं। आपको बता दें कि टूथपेस्ट में ये झाग एसएलएस (सोडियम लॉरियल सल्फेट) नाम के केमिकल से बनते हैं। ये हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक है और कैंसर का कारण बन सकता है।

तो हो सकता है कैंसर

एनवायरमेंटल वर्किंग ग्रुप की वेबसाइट पर टूथपेस्ट में मौजूद इस केमिकल से होने वाली बीमारियों का विस्तार से वर्णन किया है। इससे इरिटेशन स्किन और आंखे, ऑर्गन में बदलाव, अनडेवलेपमेंट पार्ट, सेलुलर चैंजेज और कैंसर।

इसके ये भी नाम

सोडियम लॉरियल सल्फेट के कई नाम हैं, जो आपके टूथपेस्ट पर प्रिंट हो सकते हैं। इनमें सोडियम डोडेसिल सल्फेट, सलफरीक एसिड, मोनोडोडेसिल ऐस्टर, सोडियम सॉल्ट, सोडियम सॉल्ट सलफरिक एसिड, एक्वारेक्स मैथेल नाम प्रमुख हैं।

स्टडीज में हुआ खुलासा

वेबसाइट की पबमेड साइंस लाइब्रेरी में मौजूद है कि इस केमिकल का जानवरों पर प्रयोग करके देखा गया है। जिसके बारे में कुल 16 हजार स्टडीज वेबसाइट के पबमेड साइंस लाइब्रेरी में मौजूद हैं।

तो क्या करें यूज

साफ जाहिर है कि टूथपेस्ट में झाग बनते हैं। अगर ऐसा टूथपेस्ट यूज किया जाए जिसमें झाग नहीं बनता है, तो ये बेहतर ऑप्शन हो सकता है। जैसे टूथ पाउडर जैसे प्रोडक्ट यूज किए जा सकते हैं।

इस लिंक पर मिलेगी जानकारी

 इस लिंक पर इस स्टडीज के बारे में सभी जानकारी मौजूद हैं। http://articles.mercola.com/sites/articles/archive/2010/07/13/sodium-lauryl-sulfate.aspxy

"इस स्टडीज को मैंने गौर से पढ़ा है। एसएलएस कितना खतरनाक हो सकता है सेहत के लिए। यही वजह है कि मैं कभी टूथपेस्ट पर भरोसा नहीं करता हूं."

-कनिष्क मिश्रा,निदेशक ब्लिंक बॉयोटेक

story by Nikhil Sharma