वजीर
वैसे जनवरी के हर हफ्ते रिलीज हो रही हैं बड़ी फिल्में पर इसमें आठ जनवरी को आने वाली अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर स्टारर 'वजीर' से लोगों को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं। इस फिल्म में अमिताभ और फरहान पहली बार एक साथ नजर आयेंगे। विधु विनोद चोपड़ा के बैनर में बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन बिजॉय नंबियार कर रहे हैं। इसमें अदिति रॉव हैदरी भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी।

घायल वंस अगेन
दूसरे नंबर पर है 15 जनवरी को रिलीज हो रही सनी दियोल की 'घायल वंस अगेन'। ये सनी देयोल की सुपर हिट फिल्म घयल का सीक्वल है जो सालों से अटका हुआ था। देखना इंट्रस्टिंग होगा कि क्या सनी देयोल एक बार फिर घायल वाला जादू इस फिल्म में दिखा पायेंगे। फिल्म में प्राची देसाई और सोहा अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिकायें निभा रही हैं।

क्या कूल हैं हम 3
इसी महीने में ही 22 जनवरी को विवादित मोशन पोस्टर वाली एडल्ट कामेडी फिल्म 'क्या कूल है हम 3' रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर और मोशन पोस्टर ही इतनी बार देखा गया है कि अब इसे देखने के लिए ऐसी फिल्मों के शौकीनों की उत्सुकता अपने चरम पर है। फिल्म में तुषार कपूर, रीतेश देशमुख और मंदना करीमी लीड रोल में नजर आयेंगे।  

मस्तीजादे
साल की शुरूआत में ही धमाका करने को तैयार बॉलीवुड जनवरी के आखिरी हफ्ते में 29 जनवरी को लेकर आ रहा है सनी लियोन की हॉट मूवी 'मस्तीजादे'। इस फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर भी काफी चर्चित रहे हैं। फिल्म में सनी का साथ दे रहे हैं तुषार कपूर और वीर दास, फिल्म का निर्देशन किया है मिलाप जावेरी ने।

ग्रेट ग्रैंड मस्ती
24 मार्च को एक बार फिर एडल्ट कामेडी का हमला होगा और डायरेक्टर इंदर कुमार लेकर आयेंगे बालाजी फिल्मस की 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' जिसमें विवेक ओबेराय, आफताब शिवदासानी, रीतेश देशमुख, सोनल चौहान और सना खान लीड रोल में नजर आयेंगी।

की एण्ड का
एक अप्रैल को आ रही है करीना कपूर की चर्चित फिल्म 'की एण्ड का' जिसमें उनके अपोजिट हें अजुर्न कपूर और साथ में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ईरोज फिल्मस के बैनर में इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं आर बाल्कि।
 
फैन
नये साल में अपना पहला धमाका लेकर आयेंगे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जब 15 अप्रैल को उनकी फिल्म 'फैन' रिलीज होगी। यशराज फिल्मस के लिए लंबे समय बाद फिल्म कर रहे शाहरुख की इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मनीष शर्मा और उनके साथ लीड रोल में हैं वानी कपूर और इलियाना डिक्रूज।

रईस
इसके बाद 3 जुलाई को किंग खान फिर लौटेंगे अपनी फिल्म 'रईस' लेकर। इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान हैं और साथ में हैं फरहान अख्तर और नवाजुद्दीन सिद्दकी। फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं।

सुल्तान
बादशाह आयेगा तो दबंग टाइगर को 'सुल्तान' बनके आना ही था हालाकि अभी सही तारीख का एलान नहीं हुआ है पर जुलाई में ईद वाले रोज अपनी फिल्म 'सुल्तान' को लेकर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचाने आयेंगे सलमान खान। फिल्म का निर्देश्ान अली अब्बास जफर कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान एक हरियांणवी रेसलर बने हैं। 

Dangal poster

दंगल
तीनों खान जब तक ना हों तब तक कहानी पूरी होती नहीं तो साल के आखीर में 25 दिसंबर को आमिर खान अपनी रियल लाइफ बेस्ड फिल्म 'दंगल' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में वो रेसलर महावीर फोगट का रोल प्ले कर रहे हैं जिन्होंने अपनी बेटियों को भी रेसलर बनाया और उसमें से बड़ी बेटी गीता फोगट ने कॉमन वेल्थ गेम्स में रेसलिंग में मेडल भी जीता। फिल्म में आमिर के अपोजिट साक्षी तंवर हैं और फिल्म का डायरेक्शन नितेश तिवारी कर रहे हैं।

इन पर भी हैं निगाहें
ऊपर दी गयी फिल्मों के अलावा कंधार हाई जैक पर बन रही सोनम कपूर स्टारर 'नीरजा', धर्मा प्रोडेक्शन की आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'कपूर एण्ड संस', हिमेश रेशमिया की 'तेरा सरूर पार्ट 2', क्रिकेटर अजहरुद्दीन पर बायोपिक 'अजहर', अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन की डेब्यु फिल्म 'मिर्जा', अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 3', रणबीर कपूर कैटरीना कैफ की 'जग्गा जासूस', शाहिद कपूर और करीना कपूर की 'उड़ता पंजाब' और ऋतिक रोशन की 'मोहनजोदाड़ो' के साथ क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर सुशांत सिंह राजपूत स्टारर बायोपिक 'एम एस धोनी' का भी सबको इंतजार रहेगा।

inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk