(1) Camera 360 :-

गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध यह एप कैमरे के लिहाज से काफी खास है. इसकी मदद से आप मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरीकों के फंक्शन से फोटो बना सकते हैं. इसका मैनुअल फीचर्स काफी हद तक माइक्रोसॉफ्ट के लूमिया कैमरे एप की तरह होता है. इस एप में बहुत संख्या में क्रिएटिव फिल्टर्स मिलेंगे, जोकि एमेच्योर और प्रो के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन प्रोवाइड कराएगा. इसके अलावा सबसे अहम बात यह है कि, Camera 360 एप आपको फ्री में मिल जाएगा.

(2) Camera FV-5 :-

Camera FV-5 एक पेड एप है, इसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. यह एप खासतौर पर DSLR यूजर्स के लिए तैयार किया गया है. हालांकि इसमे कोई भी ऑटेमेटिक फंक्शन नहीं है, इसके लिए आपको मैनुअली फीचर्स एउ करने होंगे. Camera FV-5 एप में ISO, Exposure, Shutter speed, metering, white balance और bracketing आदि अन्य कई सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.

(3) A Better Camera :-

यह एप्लीकेशन लगभग Camera 360 एप जैसा ही है लेकिन इसका यूजर इंटरफेस और फिल्टर्स कुछ अच्छा नहीं है. हालांकि यह भी पेड एप है. इस एप की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसका मैनुअल कंट्रोल को एक्सटेंड किया जा सकता है. यह फीचर यूजर्स को Camera FV-5 में भी मिल सकेगा.

एंड्रायड के 5 कैमरा एप्‍स जो बदल देंगे तस्‍वीर

(4) DSLR Camera :-

यह कैमरा एप काफी अच्छा माना जाता है जिसमें यूजर्स मैनुअल कंट्रोल को काफी अच्छी तरह से यूज कर सकते हैं. जैसे कि exposure control, metering, white balance, bracketing और ISO यहां तक कि टाइमर को भी कंट्रोल कर सकते हैं. हालांकि यह कुछ जगह फिसड्डी साबित होता है. जब किसी मूविंग ऑब्जेक्ट की तस्वीर लेते हैं तो यह अच्छा वर्क नहीं करता.

(5) Camera MX :-

यह एक तरह से बेसिक कैमरा एप है. जिसे स्टॉक कैमरा एप की जगह रिप्लेस किया जाएगा. Camera MX यूजर्स को अन्य एप की तरह एडवांस फंक्शन प्रोवाइड नहीं करा सकता. इसके बावजूद इसका इंटरफेस काफी साधारण और अच्छा माना जाता है. इसके साथ ही यह गूगल कैमरा एप से कहीं ज्यादा बेहतर है.

Interesting News inextlive from Interesting News Desk