1. IPL Vs Media

आईपीएल की शुरुआत से ही इसकी कवरेज से जुड़ा विवाद सामने आया. आईपीएल ने मीडिया को मैच की लाइव फुटेज और फोटो लेने से मना कर दिया. जिस वजह से कई बड़े मीडिया ऑर्गनाइजेजशन ने आईपीएल का बायकॉट भी किया.

आईपीएल ने अपने इस कदम के पीछे दलील दी थी कि जिस ग्रुप के पास प्रसारण के अधिकार हैं वही लाइव कवरेज के लिए वीडियो या फोटो ले सकता है. बाकी मीडिया ग्रुपों को ग्राउंड में कैमरे से फोटो शूट करना भी अलाऊ नहीं था.

IPL

2. ललित मोदी की छुट्टी

आईपीएल को इसके पहले कमिश्नर ललित मोदी का ही ब्रेन चाइल्ड बताया जाता है. 2010 में बीसीसीआई ने ललित मोदी को आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इतना ही नहीं उन्हें आईपीएल और बीसीसीआई से जुड़ी किसी भी प्रोग्राम में आने से रोक दिया गया. ललित मोदी पर करप्शन से जुड़े कई मामले चल रहे थे.

IPL

3. SRK का वानखेड़े विवाद

कोलकाता नाइट राइडर्स के को ओनर शाहरूख खान की वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री पर 5 साल का बैन लगा हुआ है. यह बैन उन पर स्टेडियम के स्टाफ से मिसबिहैव करने पर लगाया गया था. शाहरुख ने कहा था कि स्टेडियम स्टाफ ने उनके साथ गलत व्यहवहार किया था. 

SRK

4. Termination of Kochi team

बैंक गारंटी अदा न करने की वजह से कोच्िच टस्कर्स की टीम को आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. कोच्चि टस्कर्स की आईपीएल में विवादों से भरी एंट्री हुई थी. यूपीए गवर्नमेंट में मिनिस्टर शशि थरूर की इस टीम में पार्टनरशिप को लेकर विवाद उठा था.

Kochi

5. Harbhajan slaps Sreesanth

आईपीएल वन में सचिन तेंदुलकर की जगह मुंबई इंडियंस की कैप्टेंसी संभाल रहे हरभजन सिंह ने मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों मिली हार के बाद श्रीसंथ को जोरदार तमाचा जड़ दिया था. जिसके बाद हरभजन सिंह को बाकी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था.

Sri Santh

Cricket News inextlive from Cricket News Desk