हैदर:

2014 में आई फिल्म हैदर शाहिद कपूर की फेमस फिल्मों में एक है. इस फिल्म का निर्देशन निर्देशक विशाल भारद्वाज ने किया है. फिल्म की कहानी शेक्सपीयर के फेमस ट्रेजडी हेमलेट पर से ली गई है. इसमें 1995 के कश्मीर संघर्ष को भी दिखाया गया है. इस फिल्म में अभिनेता शाहिद कपूर ने जबर्दस्त किरदार निभाया है. फिल्म में उन्होंने अपनी हेयरस्टाइल चेंज होने के साथ कश्मीरी भाषा भी बोली है. इस फिल्म में उनके अभिनय को देखते हुए ही उन्हें स्टार गिल्ड अवॉर्ड में बेहरत स्क्रीन परफार्मर का अवार्ड मिला है.

कमीने:

शाहिद की फिल्म कमीने भी दर्शकों के बीच जगह बनाने में सफल रही. इस फिल्म में वह गुड्डू के किरदार में काफी पसंद किए गए. 2009 में बनी इस फिल्म का निर्देशन भी विशाल भारद्वाज ने ही किया है.

जब वी मेट:

जब वी मेट फिल्म से शाहिद के करियर में काफी बदलावा आने की बात कही जाती है. इस फिल्म में उन्होंने एक बिजनेस मैन का किरदार निभाया है. जिसमें उनके साथ अभिनेत्री करीना कपूर खान भी है. फिल्म में शाहिद की मुलाकात एक ट्रेन में सफर के समय एक लड़की से होती है. कहानी पूरी इसी थीम के इर्द गिर्द घूमती है. यह करीना कपूर खान के साथ की शाहिद की आखिरी फिल्म हुई.

यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें 12 साल पहले 9 मई को बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले शाहिद कपूर की टॉप 6 फिल्में...

विवाह:

2006 में फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या की शानदार पेशकश रही फिल्म विवाह ने अपनी अच्छी छाप छोड़ी. फिल्म में एक आम जीवन शैली में होने वाली इंगेजमेंट से शादी के सफर को बड़े ही खूबसूरत ढंग से पर्दे पर उतारा गया है. फिल्म में उनके साथ दूसरी बार अभिनेत्री अमृता राव ने काम किया है. यह जोड़ी पहले फिल्म इश्क विश्क में नजर आ चुकी है.

मौसम:

2011 में आई शाहिद की फिल्म मौसम का निर्देशन उनके पिता पंकज कपूर ने किया है. इस फिल्म में कश्मीर के आंतकवाद मामले को भी दिखाया गया है. फिल्म में अभिनेता शाहिद कपूर के अलावा सोनम कपूर, अनुपम खेर, अदिती शर्मा, सुप्रिया पाठक आदि हैं.

चुप चुपके:

2006 में बनी फिल्म चुप चुप के ने दर्शकों को हंसाने का काम किया. यूटीवी की फिल्म ‘चुप चुपके’ का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है. इस फिल्म में शाहिद एक नवयुवक की भूमिका में है जो सुसाइड अटेप्ट करता है.फिल्म में करीना कपूर पेरश रावल आदि हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk