होम किट से खोलें बंद दरवाजे

एप्पल ने अपनी होम किट अनाउंस की है. यह एक होम ऑटोमेशन किट है जो आपके आईफोन को होम एप्लायंसेज को कंट्रोल करने में मदद करेगी. इस कंपनी के अनुसार इस किट की सहायता से ऑटोमेटेड गैरेज के दरवाजे और घर की लाइट्स को बंद करना आसान होगा. इस किट से आप को सिर्फ अपने फोन को वॉयस कमांड देनी होगी और आपका फोन घर की लाइट्स को ऑफ या धीमा कर देगा. इसके साथ ही घर के सिक्यूरिटी कैमरे, थर्मोस्टेट और स्विचेज को भी कंट्रोल किया जा सकता है.

हैल्थ किट रखेगी सेहत का ख्याल

इस कॉन्फ्रेंस के मौके पर एप्पल ने अपनी हैल्थ किट के बारे में भी बताया. कंपनी के अनुसार आईफोन की हैल्थ किट आईफोन की सबसे खास फीचर होगा. यह एप थर्ड पार्टी एप्स से भी स्मार्टफोन यूजर की हैल्थ रिलेटेड जानकारियां ले सकती है. इसके साथ ही आईफोन की यह एप डॉक्टर्स के द्वारा भी एक्सेस की जा सकती है. इस एप को बनाने के लिए एप्पल ने मायो क्लीनिक से हाथ मिलाया था. जूते बनाने वाली कंपनी नाइक ने भी एप्पल को जॉइन कर सकती है. कंपनी ने आईफोन यूजर्स के हैल्थ रिलेटेड डिटेल्स को सुरक्षित रखेगी.

स्विफ्ट होगी नई कोडिंग लेंग्वेज

इस कॉंफ्रेंस में एप्प्ल ने अपनी नई सॉफ्टवेयर लेंग्वेज स्विफ्ट को भी अनाउंस किया है. यह लेंग्वेज पिछली कोडिंग लेंग्वेज एक्जीक्यूटिव सी को रिप्लेस करेगी. कंपनी के दावे के अनुसार यह कोडिंग लेंग्वेज एक्जीक्यूटिव सी की तुलना में ज्यादा फास्ट होगी. इस लेंग्वेज का यूज ओएस एक्स और आईओएस को डेवलप करने में होगा. इस एप का यूज बेसिक एप्स जैसे सोशल नेटवर्किंक एप, एडवांस्ड 3D गेम्स बनाए जा सकते हैं.

गाने पहचानेगी सीरी

एप्पल ने एक म्यूजिक रिक्गनीशन एप शेजम से हाथ मिलाया है. इस एप को यूज करके सीरी की कॉम्पीटेंसी को कई गुना तक बढ़ाया जा सकता है.

सीरी से होगी खरीदारी

सीरी वॉयस रिक्गनशिन एप में आईट्यूंस कंटेंट बाय करने की फेसिलिटी भी अवेलेबल होगी. इससे आईफोन यूजर्स को आईट्यूंस पर जाकर परचेजिंग नही करनी होगी.

Hindi news from Technology news desk, inextlive