चैलेंज के लिए हमेशा तैयार
कोई कंपनी भले ही आपको किसी खास काम के लिए रखती हो लेकिन वो हमेशा उम्मीद करती है कि जरूरत पड़ने पर आप अपने सेफ जोन से बाहर आकर कई दूसरे मुश्किल काम भी कर सकें। हर कंपनी उम्मीद करती है कि उनके यहां काम करने वाला हर व्यक्ति जरूरत के समय हर छोटे बड़े काम के लिए रेडी रहे। कहने का मतलब यह है कि वह कंडीडेट किसी भी चैलेंज से घबरा कर पीछे न हटे बल्कि आगे आकर उस प्रॉब्लम को फेस करें और उसका सलूशन निकालें। अगर आपके भीतर यह खूबी है तो हर कंपनी आपको नौकरी देना चाहेगी।

 

लीडरशिप क्वालिटी
कंपनी में आप चाहे मैनेजर हों या एक क्लर्क लेकिन अगर आपमें लीडरशिप क्वालिटी है, तो आप अपने काम के साथ-साथ अपने आसपास बालों के और कलीग्स के काम को भी ठीक से मैनेज करा सकते हैं। यानि कि अचानक आने वाले किसी तरह के के असाइनमेंट को कम समय में ठीक से निपटा कर अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं। बेस्ट जॉब् के लिए यह बहुत जरूरी खूबी मानी जाती है।

अगर आपमें हैं ये 5 खूबियां तो नौकरी होगी हमेशा आपकी मुट्ठी में

 

क्रिएटिविटी
कोई भी कंपनी ऐसे लोगों को अपने यहां नौकरी नहीं देना चाहती जो क्रिएटिव ना हों। कहने का मतलब जो लोग हमेशा वही पुराने घिसे-पिटे तरीके से काम करना चाहते हैं और कुछ भी नया करने ये हिचकते हैं। उन्हें कंपनी नौकरी नहीं देना चाहती। यानि कि जो लोग अपने साधारण से काम में भी क्रिएटिविटी दिखाते हैं और छोटे छोटे कामों को भी शानदार ढंग से अंजाम देते हैं। उन्हें हर कंपनी नौकरी देना पसंद करेगी।


अगर हेलमेट पहनना अपनी तौहीन समझते हैं, तो देख लीजिए ये तस्वीरें, फिर तो सोते समय भी हेलमेट लगाएंगे!

 

सोशल मीडिया एक्टिव
आजकल के डिजिटल युग में मार्केटिंग से लेकर सरकुलेशन, कंटेंट से लेकर क्लाइंट से जुड़े तमाम इश्यू सोशल मीडिया पर ही बेस्ड हो गए हैं। अगर आप में सोशल नेटवर्किंग और सोशल मीडिया टूल्स को बेहतर ढंग से चलाने का अनुभव है, तो यह खूबी कंपनी के साथ साथ आपके लिए भी फायदेमंद हो सकती है। कहने का मतलब यह भी है कि सोशल मीडिया द्वारा किसी भी लेवल पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने वाले लोग ही कंपनी का दायरा और बिजनेस ग्रो कर पाते हैं। इसलिए सोशल मीडिया का एक्सपीरियंस आपको शानदार नौकरी दिला सकता है।

अगर आपमें हैं ये 5 खूबियां तो नौकरी होगी हमेशा आपकी मुट्ठी में

हाईवे पर चलने वालों जान लो रोड पर बनी इन लाइनों का मतलब, कहीं देर ना हो जाए...

 

काम के लिए हमेशा गंभीर
जो लोग किसी भी तरह के असाइनमेंट के प्रति गंभीर होकर काम करते हैं उन्हें हर कंपनी पसंद करती है। ऐसे लोग भले ही बातचीत में खूब मजाकिया और फन करने वाले हों लेकिन जब काम की बात आती है उनकी बातचीत का तरीका हमेशा प्रोफेशनल और स्टैंडर्ड होता है। कंपनियां ऐसे ही लोगों को पसंद करती हैं क्योंकि ऐसे ही लोग किसी भी क्लाइंट या यूजर को बेहतर तरीके से हैंडल कर कर पाते हैं।

फोटोशॉप का महागुरु, जो बचपन की तस्वीरों में खुद ही घुस गया है! नजारा है लाजवाब 

 

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk