नशे की लत से इन 10 दिग्‍गज क्रिकेटर्स को भुगतनी पड़ी सजा...

शेन वॉर्न:

ऑस्ट्रेलिया के फेमस क्रिकेटर शेन वॉर्न 2003 में ड्रग डोपिंग के मामले में फंस चुके हैं। उन्हें डायुरेटिक्स लेने का दोषी पाया गया था। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका में खेले गये विश्व कप की ऑस्ट्रेलियाई टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया था।

नशे की लत से इन 10 दिग्‍गज क्रिकेटर्स को भुगतनी पड़ी सजा...

इयान बॉथम:  
इंग्लैंड के ऑलराउंडर इयान बॉथम भी गांजा पीने के आरोपों में घिर चुके हैं। जिससे 1986 में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें दो महीने के लिए निलंबित कर दिया था।

नशे की लत से इन 10 दिग्‍गज क्रिकेटर्स को भुगतनी पड़ी सजा...

आसिफ और अख्तर:

2006 में शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ भी पीसीबी के डोपिंग परीक्षण में असफल रहे थे। ये दोनों खिलाड़ी प्रतिबंधित दवा नैंड्रोलोन सेवन के दोषी पाए गए थे। जिससे उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा था।

नशे की लत से इन 10 दिग्‍गज क्रिकेटर्स को भुगतनी पड़ी सजा...

स्टेफेन फ्लेमिंग:

1993-94 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान फ्लेमिंग भी इस मामले में सजा पा चुके हैं। वह गांजे का उपयोग करते हुए पकड़े गए थे। इनके अलावा मैथ्यू हार्ट, डियोन नैश, एडम परोरे और शेन थॉमसन भी इसमें फंसे थे।  

नशे की लत से इन 10 दिग्‍गज क्रिकेटर्स को भुगतनी पड़ी सजा...

जेस्सी राइडर:
साल 2013 न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेस्सी राइडर पर भी ड्रग डोपिंग का आरोप लगा था। जिससे उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ रखे जाने के आरोप में छह महीने के लिए प्रतिबंध की सजा सुनाई गई है।

नशे की लत से इन 10 दिग्‍गज क्रिकेटर्स को भुगतनी पड़ी सजा...

उपुल थरंगा:
श्रीलंका के बल्लेबाज उपुल थरंगा प्रतिबंधित पदार्थ रखने के दोषी पाए जा चुके हैं। बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज थरंगा को 2011 विश्व कप इसमें फंसे थे। जिसके बाद उन पर तीन महीने का प्रतिबंध लगा था।

नशे की लत से इन 10 दिग्‍गज क्रिकेटर्स को भुगतनी पड़ी सजा...

अब्दुल रहमान:
पाकिस्तान के बाएं-हाथ के स्पिनर अब्दुल रहमान पर 2012 में ड्रग का इस्तेमाल का आरोप लगा था। इस दौरान उन पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने करीब 12 हफ़्तों का बैन लगाया था।

नशे की लत से इन 10 दिग्‍गज क्रिकेटर्स को भुगतनी पड़ी सजा...

डेविड मुरे:
ड्रग लेने के मामले में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी डेविड मुरे भी फंस चुके हैं। उन्होंने 1978 से ड्रग लेना शुरू किया। हालांकि इस मामले की जांच में वह दोषी पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

नशे की लत से इन 10 दिग्‍गज क्रिकेटर्स को भुगतनी पड़ी सजा...

रजा हसन:
इस सूची में एक और पाक क्रिकेटर रजा हसन का नाम भी शामिल है। बीते साल 2015 में रजा को डोपिंग का दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूप से दो साल के लिए बैन लगा दिया है।

नशे की लत से इन 10 दिग्‍गज क्रिकेटर्स को भुगतनी पड़ी सजा...

रोरी क्लेनवेल्ट:
साल 2012 में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर रोरी क्लेनवेल्ट भी ड्रग मामले में घिर चुके हैं। वह भी डोपिंग परीक्षण में असफल रहे हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk