उटुरुंकु रोड, बोलीविया
पोटोसी, बोलिविया में स्थित उटुरुंकु रोड 18 9 53 फीट की चौंका देने वाली ऊंचाई पर स्थित है और इसे भी विश्व के सबसे ऊंचे मोटरेबल मार्ग के रूप में जाना जाता है।

सबसे ऊंची जगहों पर बनी दुनिया की 10 सड़कें
खरदुंगला रोड
लेह की खरदुंगला टॉप रोड दुनिया की सबसे ऊंची सड़क है जो अब तीसरे नंबर पर आ गई है। यहां ड्राइविंग काफी चुनौती पूर्ण है क्योंकि बर्फीले मौसम में इस पर ब्रेक मारना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि बर्फ की वजह से गाड़ी के फिसलकर खाई में गिरने का खतरा रहता है। ये संड़क 18,380 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

सबसे ऊंची जगहों पर बनी दुनिया की 10 सड़कें
शिप्की ला पास
शिप्की ला पास हिमाचल में तिब्बत और भारत के बीच की सीमा पर स्थित है। आम नागरिकों को सीधे शिपकी ला तक जाने की अनुमति नहीं है केवल सेना की अनुमति से ही वहां जाया जा सकता है। यहां यात्रा करना सेना के लिए भी बेहद मुश्किल हो जाता है।

सबसे ऊंची जगहों पर बनी दुनिया की 10 सड़कें
अंतरिक्ष में सुनाई देती हैं ऐसी भयानक आवाजें, NASA द्वारा जारी इन ऑडियो क्लिप्स को सुन याद आएंगी हॉरर फिल्में!
माना पास या डुंगरी ला
माना पास या डुंगरी ला भी उत्तराखंड में तिब्बत और भारत के बीच की सीमा पर स्थित है। हालांकि भारत के मूल नागरिकों को सेना से पूर्व परमिट लेकर वहां जाने की अनुमति मिल सकती है। इसके बावजूद काफी अर्से तक भारत की सर्वोच्च मोटरबाइक सड़क और दुनिया में दूसरी सबसे ऊंची मोटरबाइक सड़क रही इस 18,192 फीट की ऊंचाई पर बनी रोड पर जाना आसान नहीं है।
सबसे ऊंची जगहों पर बनी दुनिया की 10 सड़कें

मार्सिमेक ला या मार्सिमिक ला
मार्सिमेक ला या मार्सिमिक ला भारत में लद्दाख में स्थित है, जो  5,582 मीटर की ऊंचाई पर बनी है।
सबसे ऊंची जगहों पर बनी दुनिया की 10 सड़कें

सेमो ला
सेमो ला तिब्बत के मध्य भाग में स्थित है और 5,565 मीटर या 18,258 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

सबसे ऊंची जगहों पर बनी दुनिया की 10 सड़कें
जब पाकिस्तान को दो फाड़ करने वाली बहादुर पीएम अपने ही गार्ड से हार गईं जिंदगी
फोटि ला पास
दुनिया के शीर्ष पांच सबसे अधिक वाहन योग्य सड़कों में नवीनतम एंट्री है फोटि ला पास 18,124 फीट की ऊंचाई पर है।
सबसे ऊंची जगहों पर बनी दुनिया की 10 सड़कें

डोंगा ला या डोंकिया दर्रा
छठे नंबर पर डोंगा ला या डोंकिया दर्रा है जो तिब्बत के साथ भारत में सिक्किम को जोड़ने वाले मार्ग पर 17,99 9 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
सबसे ऊंची जगहों पर बनी दुनिया की 10 सड़कें

कक्सांग ला
सूची में अगला नाम कक्सांग ला पास का है जो एक कम जाना पहचाना मार्ग है जो 17,841 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख के चंगथांग क्षेत्र में स्थित है।

सबसे ऊंची जगहों पर बनी दुनिया की 10 सड़कें
टोक्यो मोटर शो: गाड़ी जो स्पीड में शेप बदल ले!
सूज ला
सूज ला तिब्बत में 17,815 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, यह ल्हासा के उत्तर-पश्चिम में 110 किलोमीटर दूर है।

सबसे ऊंची जगहों पर बनी दुनिया की 10 सड़कें

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk