omg! इन सेक्‍टर्स में फ्रेशर्स को भी मिल रही 6 से 8 लाख पैकेज की जॉब

डेटाबेस इंजीनियर

इन दिनो फ्रेशर डेटा बेस इंजीनियर को 6.80 लाख रुपये मिल रहे हैं। सभी तरह डेटा निकालने वाले ये इंजीनियर्स गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट से लेकर कई छोटी टेक कंपनियों में होते हैं।

omg! इन सेक्‍टर्स में फ्रेशर्स को भी मिल रही 6 से 8 लाख पैकेज की जॉब

मोबाइल इंजीनियर

मोबाइल इंजीनियर्स डेस्कटॉप और मोबाइल के बीच लिंक तैयार करते और ऐप का स्मार्टफोन के डेवलपमेंट से जुडे सॉल्यूशन ढूंढते हैं। इन्हें 7.20 लाख रुपये का पैकेज मिलता है।

omg! इन सेक्‍टर्स में फ्रेशर्स को भी मिल रही 6 से 8 लाख पैकेज की जॉब

फ्रंट-एंड डेवलपर
इनकी डिमांड भी इन दिनों काफी ज्यादा है। ऐसे भी फ्रंट-एंड डेवलपर वेबसाइट और यूजर इंटरफेस (UI) के लिए काम करते हैं। इन्हें भी सालाना करीब 7 लाख रुपये का पैकेज मिमला है।

omg! इन सेक्‍टर्स में फ्रेशर्स को भी मिल रही 6 से 8 लाख पैकेज की जॉब

डेवॉप्स

डेवॉप्स पोस्ट पर बैठने वाले सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट के अंदर होने वाली गलतियों का पता लगाते हैं। सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर  के नाम से जाने वाले ये इंजीनिजयर्स 7.40 लाख रुपये का पैकेज उठाते हैं।

omg! इन सेक्‍टर्स में फ्रेशर्स को भी मिल रही 6 से 8 लाख पैकेज की जॉब

सॉफ्टवेयर आर्कटेक्ट
ये सॉफ्टवेयर को डेवलप करने वाली टीम के हेड होते हैं। टीम के बीच में सही कॉर्डिनेशन से लेकर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में की हर एक प्रॉब्लम ये सॉल्व करते हैं। इन्हें करीब 8 लाख रुपये का पैकेज मिलता है।

omg! इन सेक्‍टर्स में फ्रेशर्स को भी मिल रही 6 से 8 लाख पैकेज की जॉब

सॉफ्टवेयर डेवलपर

टेक कंपनियों में आज सॉफ्टवेयर डेवलपर की मांग अधिक है। ये कंपनियों की डिमांड के मुताबिक सॉफ्टवेयर डिजाइन करते हैं। इन इंजीनियर्स को कंपनियां शुरुआती पैकेज 6 लाख रुपये से शुरू होता है।

omg! इन सेक्‍टर्स में फ्रेशर्स को भी मिल रही 6 से 8 लाख पैकेज की जॉब

जावा डेवलपर
जावा डेवलपर मोबाइल के लिए सॉफ्टवेयर डेवलप करता है। ऐसे में आज मोबाइल कंपनियों में इनकी मांग अधिक है। मोबाइल के सॉफ्टवेयर जावा प्रोग्रामिंग लेंग्वेज पर तैयार होते हैं। इन्हें शुरुआत में 6.70 लाख रुपये का पैकेज मिलता है।

omg! इन सेक्‍टर्स में फ्रेशर्स को भी मिल रही 6 से 8 लाख पैकेज की जॉब

मोबाइल डेवलपर
स्मार्टफोन कंपनियों के बढ़ने से इनकी भी मांग काफी ज्यादा हो रही है। ये इंजीनियर स्मार्टफोन से जुड़े ऐप्स, यूजर इंटरफेस सॉफ्टवेयर डेवलप करते हैं। इन्हें शुरुआती दौर में  8 लाख रुपये का सैलरी ऑफर होती है।

Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk