‘शुरुआत में सिंधू ने मुझे कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन दर्शकों के समर्थन से मुझे काफी मदद मिली और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. हां मैच से पहले मुझ पर दबाव था, लेकिन मीडिया ने ज्यादा दबाव बनाया. मैच से पहले ही मीडिया ने मुझे हारा हुआ मान लिया था.’

-साइना नेहवाल, हैदराबाद हॉट शॉट्स

साइना ने जीता पहला अंक

दिन के दूसरे मैच में लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और हैदराबाद की 23 वर्षीय आइकन खिलाड़ी साइना ने पहला अंक अर्जित किया. इसी महीने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली अवध वॉरियर्स की 18 वर्षीय आइकन शटलर सिंधू ने ड्रॉप शॉट से बढ़त हासिल की और साइना को कोर्ट में दौड़ाते हुए अपनी बढ़त को 7-3 कर दिया. साइना कहां हार मानने वाली थीं उन्होंने वापसी की और स्कोर को 9-9 तक ले गईं. सिंधू एक ड्रॉप शॉट और एक लंबे शॉट से साइना को कोर्ट में आगे-पीछे दौड़ाते हुए स्कोर को 13-9 तक ले गईं. गेम हाथ से निकलता देख साइना ने कई दमदार स्मैश लगाए और स्कोर को 15-15 तक पहुंचाया. इसके बाद दो और अंक अर्जित कर साइना ने बढ़त हासिल की लेकिन सिंधू ने वापसी की और स्कोर को 17-17 पर ला खड़ा किया. साइना ने फिर दो अंक की बढ़त ली. इसके बाद शानदार स्मैश लगाकर पहला गेम 21-19 से अपने नाम किया.

सिंधू ने किया ड्रॉप शॉट का इस्तेमाल

दूसरे गेम में भी सिंधू जहां ड्रॉप शॉट का इस्तेमाल कर रही थीं वहीं साइना तेजी से स्मैश लगाने में जुटी थीं. साइना ने 7-4 से बढ़त बनाई. इसके बाद साइना ने पीछे मुडक़र नहीं देखा और उन्होंने साबित किया कि वह अभी भी देश की नंबर वन शटलर हैं. उन्होंने 13-6, 17-7, 18-8 के स्कोर से खुद को आगे बढ़ाया और आखिर में लगातार तीन अंक हासिल कर सिंधू को दूसरे गेम में पराजित कर मैच 21-19, 21-8 से जीत लिया.

तानोनगसाक ने पहला मैच जीता

दिन के पहले मैच में अवध के आरएमवी गुरुसाइदत्त की शुरुआत शानदार लेकिन अंत निराशाजनक रहा. उन्होंने पहले पुरुष सिंगल्स मुकाबले के पहले गेम में हैदराबाद हॉटशॉट्स के तानोनगसाक सेमसोमबोनसुक पर 5-0 की बढ़त बनाई. तानोनगसाक ने वापसी की और स्कोर को 8-9 तक पहुंचाया लेकिन गुरुसाइ स्कोर को 15-10 तक ले गए और बेहतर क्रॉस कोर्ट स्मैश और नेट प्ले की बदौलत थाइलैंड के तानोनगसाक को पहले गेम में 21-15 से पराजित किया. इसके बाद दूसरे गेम में तानोनगसाक ने गुरुसाइ को कोई मौका नहीं दिया और 21-14 से जीत हासिल की. तीसरे गेम में एक-एक अंक के लिए लड़ाई हुई और अंत में बाजी तानोनगसाक के हाथ लगी. तानोनगसाक ने मैच 15-21, 21-14, 11-9 से जीता.

लगातार दो मैच जीते अवधी

पहला पुरुष सिंगल्स और महिला सिंगल्स मैच हारने के बाद पुरुष डबल्स में डेनमार्क के मथियास बोए और इंडोनेशिया के मार्किस किडो की जोड़ी ने अवध वॉरियर्स को पहली जीत दिलाई. इस जोड़ी ने वी शेम गोह और किम वाह लिम की जोड़ी 21-14, 21-20 से हराया. इसके बाद दिन के दूसरे पुरुष सिंगल्स मैच को भी जीतकर अवध वॉरियर्स ने मुकाबले को बराबरी पर ला दिया. दूसरे पुरुष सिंगल्स मैच में अवध वॉरियर्स के श्रीकांत ने हैदराबाद के अजय जयराम को 21-17, 21-19 से हराया.

गादरे और गोह ने बनाया हैदराबाद को विजेता

प्रादन्या गादरे और वी शेम गोह की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने पांचवें और निर्णायक मैच को जीतकर हैदराबाद हॉटशॉट्स को विजेता बना दिया. इस जोड़ी ने एकतरफा मुकाबले में अवध वॉरियर्स के मार्किस किडो और सेपसिरी तेरतानचाई की जोड़ी को 21-9, 19-21, 11-8 से पराजित किया.

शीर्ष दस में पहुंची सिंधू

विश्व चैंपियनशिप में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली पीवी सिंधू बीडब्ल्यूएफ की ताजा रैंकिंग में शीर्ष दस में पहुंच गई हैं. गुरुवार को जारी महिला सिंगल्स की रैंकिंग में सिंधू दो पायदान ऊपर उठकर 10वें नंबर पर पहुंच गई हैं. वहीं साइना नेहवाल चौथे नंबर पर बरकरार हैं. पारुपल्ली कश्यप पुरुष सिंगल्स में तीन पायदान ऊपर 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

Report by: Abhishek Tripathi (Dainik Jagran)