वनडे में इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों के सबसे ज्‍यादा कैच पकड़े हैं इन भारतीयों ने

महेंद्र सिंह धोनी: वैसे भी टीम इंडिया के कैप्टन कूल रह चुके महेंद्र सिंह धोनी भारत की जीत की वजह कई बार बन चुके हैं। उन्होंने 2006 से लेकर अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 42 एक दिवसीय मैच खेले हैं और सबसे ज्यादा 35 कैच पकड़े हैं।

वनडे में इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों के सबसे ज्‍यादा कैच पकड़े हैं इन भारतीयों ने

राहुल द्रविड़: दूसरे नंबर पर हैं द वॉल और टीम इंडिया के एक और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़। इन्होंने 1996 से 2011 के बीच इंग्लैंड के साथ 30 एक दिवसीय खेले और 20 कैच पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

वनडे में इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों के सबसे ज्‍यादा कैच पकड़े हैं इन भारतीयों ने

मुहम्मद अजहरुद्दीन: एक अन्य पूर्व कप्तान मुहम्मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ 1985 से 1999 के बीच 24 एक दिवसीय खेल कर उसके 18 खिलाड़ियों को कैच आउट किया।
जब 83 रन पर आउट हो गई पूरी इंडियन क्रिकेट टीम

वनडे में इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों के सबसे ज्‍यादा कैच पकड़े हैं इन भारतीयों ने

वीरेंद्र सहवाग: इन्होंने 2002 से 2011 के बीच इंग्लैंड के विरुद्ध 27 मैच खेल कर 15 इंग्लिश खिलाड़ियों को कैच आउट किया।

वनडे में इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों के सबसे ज्‍यादा कैच पकड़े हैं इन भारतीयों ने

सचिन तेंदुलकर:  वहीं क्रिकेट के भगवान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 1990 से लेकर 2011 तक इंग्लैंड के खिलाफ 37 एक दिवसीय मैच खेले और उसके 15 खिलाड़ियों के कैच पकड़ कर उन्हें पवेलियन भेजा।

वनडे में इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों के सबसे ज्‍यादा कैच पकड़े हैं इन भारतीयों ने

युवराज सिंह: 2002 से लेकर अब तक खेल रहे युवराज सिंह ने 35 एक दिवसीय में इंग्लैंड के 15 खिलाड़ियों को कैच आउट किया।
विराट को भाता है जापानी खाना तो धोनी का दिल है हिंदुस्तानी ये हैं आपके फेवरेट क्रिकेटर्स के पसंदीदा फूड

वनडे में इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों के सबसे ज्‍यादा कैच पकड़े हैं इन भारतीयों ने

हरभजन सिंह: 2002 से 2011 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए भज्जी ने 23 मैंचों में 12 कैच पकड़े।

वनडे में इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों के सबसे ज्‍यादा कैच पकड़े हैं इन भारतीयों ने

विराट कोहली: 2011 अब तक इंग्लैंड के खिलाफ खेले 24 मैंचों में वर्तमान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 11 कैच पकड़े हैं।

वनडे में इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों के सबसे ज्‍यादा कैच पकड़े हैं इन भारतीयों ने

किरन मोरे: एक और विकेट कीपर का नाम इस फेहरिस्त मे शामिल है, किरन मोरे ने 1984 से 1993 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ 11 एक दिवसीय खेले थे जिनमें उन्हें 9 कैच पहड़ने में सफलता मिली।
ODI : पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही रच दिया इतिहास

वनडे में इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों के सबसे ज्‍यादा कैच पकड़े हैं इन भारतीयों ने

सुरेश रैना: आखिरी स्थान पर है सुरेश रैना जिन्होंने 2006 से अपना डेब्यु किया और अब तक इंग्लैंड के अगेंस्ट 34 एक दिवसीय खेले हैं जिनमें उनके हाथ 10 कैच लगे हैं।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk